कव्वाली गायक सागर भाटिया के साथ काम करेंगे करण जौहर, जल्द होगा आधिकारिक ऐलान
करण जौहर ने कई नए कलाकारों को बॉलीवुड में लॉन्च किया है। अब निर्देशक प्रसिद्ध कव्वाली गायक सागर भाटिया को हिंदी सिनेमा के दर्शन कराएंगे। पिछले कुछ वक्त से दोनों के बीच बातचीत जारी है। 10 जनवरी को सागर ने इंस्टाग्राम पर करण संग अपनी कुछ तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने लिखा था, 'मैंने इश्क के बारे में सुना बहुत है पर मिला पहली बार हूं। क्या दिन है, मैं इसके लिए आभारी हूं और आप मुझे प्रेरित करते रहेंगे।'
बेहद उत्साहित हैं सागर
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण और सागर एक परियोजनाओं पर सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक सूत्र ने कहा, "सागर अपनी आगामी परियोजनाओं के लिए करण जौहर जैसे प्रमुख व्यक्ति के साथ सहयोग करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। उनकी हमेशा से इच्छा थी कि वह अपने बैनर के साथ काम करें और आखिरकार मौका पाकर वह खुश हैं। जल्द इसका आधिकारिक ऐलान होगा।" फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
सागर को इन गानों से मिली पहचान
कव्वाली गायक सागर अपने प्रशंसकों के बीच 'सागर वाली कव्वाली' के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने आधुनिक पीढ़ी के लिए कव्वाली को फिर से परिभाषित किया है। सागर को 'किवेन मुखरे टन', 'तेरे जेया होर दिसदा', 'जे तू अखियां' और अन्य लोकप्रिय धुनों को दोबारा बनाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में अपना नया गाना 'मेरा इश्क' रिलीज किया है और इसे दर्शकों से सराहना मिली है।