Page Loader
सिनेमा लवर्स डे: 99 रुपये में 'द कश्मीर फाइल्स', 'अवतार 2' जैसी फिल्में दिखाएगा PVR
20 जनवरी को PVR मना रहा है सिनेमा लवर्स डे

सिनेमा लवर्स डे: 99 रुपये में 'द कश्मीर फाइल्स', 'अवतार 2' जैसी फिल्में दिखाएगा PVR

Jan 19, 2023
02:43 pm

क्या है खबर?

कोरोना महामारी के बाद OTT प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए मनोरंजन का नया जरिया बनकर उभरे हैं। शायद यही वजह है कि सिनेमाघर मालिक दर्शक बटोरने के लिए अच्छा-खासा संघर्ष कर रहे हैं और अच्छी-बड़ी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर विफल हो रही हैं। पिछले साल देशभर के मल्टीप्लेक्स चेन ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया था। इसकी सफलता के बाद अब मल्टीप्लेक्स चेन PVR 'सिनेमा लवर्स डे' मनाने जा रही है। इसके तहत फिल्मों के टिकट 99 रुपये में मिलेंगे।

खबर

99 रुपये में मिलेंगे टिकट

PVR 20 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे के रूप में मनाएगा। इसके तहत 20 जनवरी को PVR में सभी फिल्मों के टिकट 99 रुपये में मिलेंगे। टैक्स जोड़ने के बाद यह कीमत करीब 110 रुपये हो जाएगी। हालांकि, यह ऑफर केवल चुनिंदा शहरों के लिए ही लागू है। इसमें रिक्लाइनर और अन्य प्रीमियम सुविधाएं शामिल नहीं होंगी। PVR सिनेमा ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सिनेमा लवर्स डे के आयोजन की जानकारी दी है।

ट्विटर पोस्ट

PVR ने दी जानकारी

फिल्में

इन फिल्मों को सस्ते में देखने का मौका

अगर यह ऑफर आपके शहर में भी लागू है तो आप कई बेहतरीन फिल्में मात्र 99 रुपये में देख सकते हैं। 20 जनवरी को 'द कश्मीर फाइल्स' फिर से रिलीज हो रही है। कई सिनेमाघरों में 'दृश्यम 2' के शो करीब दो महीने बाद भी जारी हैं। इनके अलावा आप 'भेड़िया', 'अवतार 2' और पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'कुत्ते' जैसी फिल्में सस्ते दाम पर देख सकते हैं। शुक्रवार को हॉरर फिल्म 'जंगलमहल' भी रिलीज हो रही है।

सिनेमा दिवस

पिछले साल सफल हुआ था राष्ट्रीय सिनेमा दिवस

मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने पिछले साल 23 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया था। इसके तहत सभी सिनेमाघरों में मात्र 75 रुपये में फिल्में दिखाई गईं। सिनेमाघर मालिकों को अंदाजा था कि टिकट सस्ते होने पर दर्शकों की संख्या बढ़ेगी। हालांकि, दर्शकों की जैसी प्रतिक्रिया आई, उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इस मौके पर ज्यादातर शो हाउसफुल रहे थे। इसके बाद से ही सिनेमाघर मालिकों ने इस तरह के और प्रयोग करने का फैसला लिया था।

प्रयोग

खास फिल्म फेस्टिवल के जरिए PVR ने किए प्रयोग

प्रयोग के तौर पर PVR ने पिछले साल कई खास फिल्म फेस्टिवल के भी आयोजन किए थे। अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर PVR ने 'बच्चन: बैक टु द बिगनिंग' फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया था। इसके तहत कई शहरों में 'कभी कभी', 'अमर अकबर एंथनी', 'नमक हलाल', 'अभिमान', 'दीवार', 'सत्ते पे सत्ता', 'चुपके चुपके', 'डॉन', 'काला पत्थर', 'कालिया' जैसी फिल्में चलाई गई थीं। दिलीप कुमार की 100वीं जयंती के मौके पर भी इसी तरह के फेस्टिवल का आयोजन हुआ था।