Page Loader
PVR के MD अजय बिजली सिनेमाकॉन में देंगे संबोधन, जताई खुशी
सिनेमाकॉन में संबोधन देंगे अजय बिजली

PVR के MD अजय बिजली सिनेमाकॉन में देंगे संबोधन, जताई खुशी

Apr 20, 2023
07:30 pm

क्या है खबर?

देश के सबसे बड़े मल्टीप्लेक्स चेन PVR के MD अजय बिजली लॉस वेगास में होने वाले सिनेमाकॉन कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह 24 से 27 अप्रैल तक चलने वाले सिनेमाकॉन में इंटरनैशनल डे पर संबोधन देंगे। भारत में सिनेमा देखने के अनुभव को एक अलग स्तर पर ले जाने का श्रेय PVR को जाता है। बिजली ने इस मेगा इवेंट में संबोधन के लिए बुलाए जाने पर अपनी खुशी जाहिर की है।

सिनेमाकॉन

क्या है सिनेमाकॉन?

सिनेमाकॉन एक मेगा इवेंट है, जिसमें थिएटर बिजनेस से जुड़े दुनियाभर के लोग हिस्सा लेते हैं। यह हर साल अमेरिका के लॉस वेगस में आयोजित किया जाता है। दुनियाभर के सिनेमाघर मालिक और बिजनेस एक्सपर्ट यहां नए ट्रेंड्स और व्यवसाय के बारे में बातचीत करते हैं और अपने अनुभव साझा करते हैं। इसे दुनिया में सिनेमाघर मालिकों का सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है। इस साल यह 24 से 27 अप्रैल को आयोजित होने जा रहा है।

PVR

कोरोना महामारी के प्रभाव से उबरने में कामयाब रहा PVR

PVR कम समय में ही कोरोना वायरस महामारी से उबरने में सफल रहा। इतना ही नहीं, पिछले साल PVR ने अपने प्रतिद्वंदी मल्टीप्लेक्स चेन आइनॉक्स को भी मर्ज कर लिया है। PVR और आइनॉक्स मिलकर अब PVR आइनॉक्स कहलाते हैं। PVR आइनॉक्स भारत और श्रीलंका में 115 शहरों में करीब 1,683 स्क्रीन चलाती है। बीते दिनों दर्शकों को आकर्षित करने के लिए PVR ने तरह-तरह के फिल्म फेस्टिवल आयोजित करके बिजनस में खूब प्रयोग किया।

बयान 

दुनिया के अन्य मल्टीप्लेक्स से जल्दी उबर गया PVR

डेडलाइन से बातचीत में बिजली ने सिनेमाकॉन द्वारा निमंत्रण पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "मैं सिनेमाकॉन द्वारा इंटरनैशनल डे पर खास संबोधन के लिए बुलाए जाने से बेहद खुश हूं।" बिजली ने महामारी के प्रभाव पर कहा, "वर्तमान में भारत में सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज हो रही हैं। कोरोना महामारी ने हमें बुरी तरह से प्रभावित किया था। करीब 2 साल तक सिनेमाघर बंद रहे, लेकिन भारतीय सिनेमा चेन दुनिया अन्य बाजारों से पहले उबरने में कामयाब रहा।"

श्रेय

महामारी से उबरने पर यह बोले बिजली

PVR और आइनॉक्स दोनों ही मल्टीप्लेक्स के क्षेत्र में गेम चेंजर माने जाते हैं। बिजली के अनुसार, अब कंपनी बेहतर सिनेमाई अनुभव, प्रीमियम फॉर्मैट, लग्जरी सीट और खानपान के बेहतर विकल्पों पर निवेश कर रही है। भारतीय मल्टीप्लेक्स जगत के कोरोना महामारी से उबरने का श्रेय बिजली लगातार रिलीज हो रहीं फिल्मों को देते हैं। भारत में कई हॉलीवुड फिल्में रिलीज की जा रही हैं, हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में लगातार बड़ी फिल्में बन रही हैं।