Page Loader
अब PVR INOX में 1 रुपये में देख सकते हैं 30 मिनट का शो, जानिए कैसे
PVR INOX में 1 रुपये में देख सकते हैं 30 मिनट का शो

अब PVR INOX में 1 रुपये में देख सकते हैं 30 मिनट का शो, जानिए कैसे

लेखन मेघा
Apr 17, 2023
03:14 pm

क्या है खबर?

सिने प्रेमियों के लिए भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाओं में शामिल PVR INOX एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आया है, जिसके तहत उन्हें फिल्मों को देखने का एक नया जरिए मिलने वाला है। पहली बार PVR INOX में ट्रेलर स्क्रीनिंग शो की शुरुआत हो रही है, जिसमें दर्शक केवल 1 रुपये में 30 मिनट का शो देख सकते हैं। इसका उद्देश्य कोरोना वायरस के बाद दर्शकों को वापस सिनेमाघरों में लाना है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

शो

शो में क्या दिखाया जाएगा?

कोरोना महामारी के बाद लोगों ने सिनेमाघरों से दूरी बना ली थी। ऐसे में दर्शकों को बड़े पर्दे पर वापस लाने के साथ ही गर्मी के मौसम में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए एडवांस बुकिंग के लक्ष्य को बढ़ाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। PVR की यह विशेष पेशकश किसी नई फिल्म को देखने की योजना बनाने में भी मदद करेगी। इस शो में आगामी 10 फिल्मों के ट्रेलर दिखाए जाएंगे।

विस्तार

प्राइम टाइम में आयोजित होगा शो

मल्टीप्लेक्स कारोबार कोरोना में लगे लॉकडाउन के बाद से ही पहले की तुलना में 15 फीसद दर्शकों की कमी से जूझ रहा है। इसी के चलते PVR INOX ने इस 30 मिनट के शो के लिए 1 रुपये की कीमत रखने का फैसला किया है। इस ट्रेलर शो को प्राइम टाइम में ही आयोजित किया जाएगा। इस सुविधा का आनंद उठाने के लिए PVR INOX की वेबसाइट या ऐप के अलावा सिनेमाघर में जाकर टिकट लिया जा सकता है।

बयान

शो देखने के बाद बढ़ेगी फिल्म देखने वालों की संख्या

PVR INOX के Co-CEO आलोक टंडन ने बताया कि देशभर में यह सुविधा 7 अप्रैल से शुरू हो गई है। उन्होंने कहा, "हमें इन शोज के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और लगभग 35,000 से 40,000 लोग अब तक इसका आनंद ले चुके हैं।" Co-CEO गौतम दत्त ने कहा, "ट्रेलर दिखाने का मतलब किसी फिल्म का सैंपल दिखाने से है। अगर सैंपल पसंद आएगा तो लोग फिल्म देखना जरूर चाहेंगे। इससे सिनेमाघरों में दर्शक बढ़ेंगे।"

विस्तार

आने वाली सभी फिल्मों के ट्रेलर होंगे शामिल

इस स्क्रीनिंग के दौरान दर्शकों को दिखाए जाने वाले ट्रेलर को चयन PVR INOX करेगा, जिसमें आने वाली बॉलीवुड, हॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्में शामिल होंगी। हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्मों में सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान', ऐश्वर्या राय बच्चन की 'पोन्नियिन सेलवन 2' और शाहरुख खान की 'जवान' शामिल हैं। इनके अलावा हॉलीवुड या अन्य भाषाओं की फिल्मों के ट्रेलर भी इस योजना के तहत दर्शकों को देखने को मिलेंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

सिनेमाघरों की ओर दर्शकों को आकर्षित करने के लिए राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके फिल्मों के टिकट एक दिन के लिए 75 रुपये कर दिए थे। इस दिवस को मनाने के लिए PVR INOX के साथ 4,000 और भी मल्टीप्लेक्स आए थे।