भारत में सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों में 'छावा' शामिल, पहले नंबर पर कौन?
क्या है खबर?
विक्की कौशल की 'छावा' ने 3 हफ्तों में वो कारनामा कर दिखाया, जो इस साल रिलीज हुई किसी भी फिल्म ने अभी तक नहीं किया है।
छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज पर बनाई गई इस फिल्म ने साल 2025 में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है। 23वें दिन फिल्म ने यह जादुई आंकड़ा छुआ है।
आइए भारत में हिंदी में सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों के बारे में जानें।
#1
'पुष्पा 2: द रूल'
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने वाली भारतीय फिल्मों में पहले स्थान पर पुष्पा: द रूल है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही टिकट खिड़की पर कई रिकॉर्ड बना लिए थे।
यह भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 11वें दिन में हिंदी पट्टी में 552.1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।
अल्लू अर्जुन की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
#2 और #3
'जवान' और 'स्त्री 2'
शाहरुख खान की ब्लाॅकबस्टर फिल्म 'जवान' ने 505.94 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 18वें दिन में 500 करोड़ी क्लब में एंट्री ली थी। इस फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है। इसके जरिए नयनतारा ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर मौजूद है।
उधर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने 22वें दिन 503.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
#4 और #5
'छावा' और 'गदर 2'
भारत में सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने वाली भारतीय फिल्मों में 'छावा' चौथे पायदान पर है। इसने 23वें दिन भारत में हिंदी भाषा में 503.3 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यह फिल्म 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
दूसरी ओर ZEE5 पर मौजूद 'गदर 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा 24वें दिन में पार किया था। इसने 24 दिनों में भारत में 501.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
#6 और #7
'पठान' और 'बाहुबली 2'
शाहरुख खान की 'पठान' 28वें दिन में 500.05 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 500 करोड़ी क्लब में शामिल हुई थी। इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी अहम भूमिका निभाई थी। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।
उधर प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' को 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने में 34 दिन लगे थे। इसने 34वें दिन में हिंदी में 500.13 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर है।
जानकारी
'एनिमल'
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' भी भारत में सबसे तेज 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री लेने वाली फिलमें में शामिल हैं। इस फिल्म ने रिलीज के 39वें दिन 500.15 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म का लुत्फ आप नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं।