श्रद्धा कपूर ने की तृप्ति डिमरी की छुट्टी, 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन संग थिरकेंगी अभिनेत्री
इस साल कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। कुछ हिंदी फिल्में लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही हैं तो कुछ फिल्में साउथ की ऐसी हैं, जिनकी राह हिंदीभाषी दर्शक भी बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं। 'पुष्पा: द रूल' भी इन्हीं फिल्मों में शामिल है। इस पैन इंडिया फिल्म के स्पेशल आइटम नंबर से अब तक कई अभिनेत्रियों का नाम जुड़ चुका है। ताजा खबर है कि इसके लिए श्रद्धा कपूर को फाइनल कर दिया गया है।
श्रद्धा के नाम पर लग चुकी मोहर
'पुष्पा 2' के आइटम नंबर पर भी सबकी नजरें टिकी हुई है। सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज है कि आखिर इस बार कौन-सी अभिनेत्री 'पुष्पा 2' के गाने में तहलका मचाएगी। खबर है कि निर्माता-निर्देशक ने अल्लू अर्जुन के साथ एक खास गाने में धमाल मचाने के लिए श्रद्धा का नाम तय कर दिया है।े पहले खबर थी कि तृप्ति डिमरी फिल्म में डांस का तड़का लगाएंगी। उनसे पहले जाह्नवी कपूर और दिशा पाटनी का नाम चर्चा में था।
'पुष्पा' के स्पेशल आइटम नंबर पर सामंथा ने मचाया था धमाल
'पुष्पा: द राइज' के स्पेशल आइटम नंबर पर सामंथा रुथ प्रभु थिरकती नजर आई थीं। फिल्म के गाने 'ओ अंतावा' पर उनके जबरदस्त डांस ने खूब धमाल मचाया था। भले ही यह गाना खूब विवादों में रहा, लेकिन सामंथा ने खूब वाहवाही लूटी। यह पहली दफा था, जब उन्होंने किसी फिल्म में आइटम नंबर किया था। उनके इस गाने का खुमार लोगों पर खूब चढ़ा था। इसके लिए सामंथा ने 5 करोड़ रुपये की मोटी रकम निर्माताओं से ली थी।
कब रिलीज हो रही फिल्म?
'पुष्पा: 2' के निर्देशन की कमान भी सुकुमार संभाल रहे हैं। यह फिल्म 6 दिसंबर, 2024 को विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' के साथ सिनेमाघरों में आएगी। 'पुष्पा: द रूल' हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ बंगाली भाषा में भी रिलीज होगी।