Page Loader
पंजाबी गायक रणजीत सिद्धू ने रिश्तेदारों से तंग आकर की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
पंजाबी गायक रणजीत सिद्धू ने की आत्महत्या

पंजाबी गायक रणजीत सिद्धू ने रिश्तेदारों से तंग आकर की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

लेखन मेघा
Jul 01, 2023
03:32 pm

क्या है खबर?

मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर गायक रणजीत सिद्धू ने आत्महत्या कर ली है। शुक्रवार रात को रेलवे ट्रैक के पास से उनका शव बरामद हुआ था, लेकिन उस समय यह पता नहीं चल पाया था कि ये मशहूर गायक ही हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, गायक ने अपने रिश्तेदारों से तंग आकर यह कदम उठाया और ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी।

विस्तार

पहचान के लिए चौकी में रखा था शव

जानकारी के अनुसार, इस मामले में GRP के अधिकारी का बयान सामने आया है और उन्होंने बताया कि कल तक शव की पहचान नहीं हुई थी। GRP अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात को रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला था, जिसे पहचान के लिए GRP की चौकी में रखा गया था। आज शव की पहचान गायक रणजीत पुत्र नछत्तर सिंह निवासी पंजाब के सुनाम के रूप में हुई, जिसके बाद परिजनों को जानकारी दी गई।

विस्तार

पत्नी का बयान आया सामने

रिपोर्ट के मुताबिक, गायक की पत्नी का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने रिश्तेदारों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पत्नी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि कुछ समय पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी, जिसके बाद से ही उनका रिश्तेदारों के साथ झगड़ा चल रहा था। रिश्तेदार गायक को प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे वह काफी तंग आ गए थे और ऐसे में उन्होंने आत्महत्या कर ली।

विस्तार

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है तो शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही गायक की पत्नी के बयान के आधार पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि गायक रणजीत ने अपने करियर के दौरान कई बेहतरीन गानों को आवाज दी है। इनमें 'सुपने', 'मजबूरी', 'नशा प्यार दा', 'जान', 'बेवफा', 'सद्गुरु रविदास प्यारा', 'मैं बोतल वरगी' सहित कई गाने शुमार हैं।

विस्तार

जरूरी सूचना 

आत्महत्या एक गंभीर समस्या है। अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप नीचे दिए नंबरों पर फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 आसरा: यह मुंबई स्थित NGO है, जो परेशान और अवसाद से घिरे लोगों की मदद करता है। हेल्पलाइन नंबर- 91-22- 27546669 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस- 080-26995000