Page Loader
पुलकित सम्राट की पहली रसोई, कृति खरबंदा के घरवालों के लिए हलवा बनाते आए नजर
पुलकित सम्राट ने की पहली रसोई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kriti.kharbanda)

पुलकित सम्राट की पहली रसोई, कृति खरबंदा के घरवालों के लिए हलवा बनाते आए नजर

Mar 29, 2024
01:49 pm

क्या है खबर?

कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट के साथ जिंदगी का नया अध्याय शुरू कर दिया है। दोनों ने 15 मार्च को अपने परिवार, करीबी दोस्तों और सिनेमा से जुड़ी मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। अब पुलकित ने कृति के घरवालों के लिए पहली रसोई बनाई। अभिनेता ने अपने ससुरालवालों के लिए हलवा बनाया है, जिसकी तस्वीरें कृति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इसके साथ कृति ने पुलकित पर खूब प्यार लुटाया।

नोट

कृति ने यूं लुटाया पति पर प्यार

कृति ने लिखा, 'कल कुछ बड़ा हुआ और मुझे फिर प्यार हो गया। पुलकित की पहली रसोई कल हुई। मैं रसोई में गई और वो हलवा बना रहा था। मैंने हंसते हुए उससे कहा, "पहली रसोई लड़की की होती है। जिसपर उनकी प्रतिक्रिया थी, "यह बहुत मूर्खतापूर्ण है, हम दोनों ने रिश्ते में समान जिम्मेदारी साझा करने का फैसला किया है। आपने दिल्ली में हमारे परिवार के लिए खाना बनाया। मैं बेंगलुरु में हमारे परिवार के लिए खाना बनाऊंगा।" सिंपल।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

प्रेम कहानी 

ऐसे हुई पहली मुलाकात 

पुलकित-कृति की पहली मुलाकात 2018 में आई फिल्म 'वीरे की वेडिंग' के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों को फिर 2019 में अनीस बज्मी की फिल्म 'पागलपंती' में साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म में काम करते हुए दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और वे एक-दूसरे को दिल हार बैठे। बता दें, पुलकित तलाकशुदा हैं। उन्होंने 2014 में सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से शादी रचाई थी, लेकिन 2015 में दोनों अलग हो गए।