'नच बलिए 7' की प्रोडक्शन टीम ने प्रतियोगियों का किया था शोषण- चेतन भगत
मशहूर लेखक चेतन भगत ने 2015 में डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' को जज किया था। अब उन्होंने इस शो को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। हाल में चेतन ने अपने पॉडकास्ट में अभिनेता अमित साध के साथ बातचीत के दौरान बताया कि रियलिटी टीवी शोज वास्तव में उतने रियल नहीं होते, जितना कि लोग मानते हैं। उन्होंने कहा कि 'नच बलिए 7' की प्रोडक्शन टीम ने प्रतियोगियों का शोषण किया था।
"शो की टीम मुझे लड़ने और गुस्सा करने के लिए बोलती थी"
चेतन ने कहा, "मैंने इस शो से बहुत कुछ सीखा है, लेकिन वे (प्रोडक्शन टीम) शोषण भी करते हैं। मुझे याद है कि कोई रो रहा था और अचानक प्रोडक्शन में कोई चिल्लाया, 'क्लोज अप ले, क्लोज अप ले।' फिर एक कैमरा उस व्यक्ति के चेहरे पर जूम करके आया और किसी ने चिल्लाया, 'इमोशन ले, रिएक्शन ले।' लेकिन वे सचमुच रो रहे थे।" चेतन ने बताया कि शो की टीम उनसे लड़ने और गुस्सा करने के लिए बोलती थी।