Page Loader
सलमान खान की फिल्म 'वीरगति' के निर्माता बाबूभाई लतीवाला का निधन
'वीरगति' के निर्माता बाबूभाई लतीवाला का निधन

सलमान खान की फिल्म 'वीरगति' के निर्माता बाबूभाई लतीवाला का निधन

लेखन मेघा
Oct 21, 2023
04:28 pm

क्या है खबर?

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, वीडियो किंग के नाम से मशहूर फिल्म निर्माता बाबूभाई लतीवाला का निधन हो गया है। सलमान खान की फिल्म 'वीरगति' का निर्माण करने वाले बाबूभाई ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) देर रात इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वीडियो किंग के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

निधन

2 दिन पहले पड़ा था दिल का दौरा

बॉम्बिनो वीडियो कैसेट्स के प्रमुख बाबूभाई ने देर रात 2 बजे होली फैमिली अस्पताल (बांद्रा) में आखिरी सांस ली। कहा जा रहा है कि 2 दिन पहले निर्माता को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से ही वह बीमार थे और अब उनका निधन हो गया। निर्माता के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम 4 बजे बाबूभाई का जनाजा उनके निवास स्थान से सांताक्रुज के कब्रिस्तान लेकर जाया जाएगा। जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।

विस्तार

कुछ समय पहले ही लौटे थे भारत

सूत्र का कहना है कि निर्माता बाबूभाई पिछले कई सालों से फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूरी बनाए हुए थे और न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में रह रहे थे। वह अभी कुछ समय पहले ही भारत वापस लौटे थे। हालांकि, अब 2 दिन पहले आए दिल के दौरा के चलते निर्माता का निधन हो गया है, जिसके बाद से ही उनका परिवार सदमे में है। ऐसे में इंडस्ट्री के सितारे उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

निर्माता

सफल साबित हुई थी बाबूभाई की 'वीरगति'

सलमान की 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'वीरगति' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और यह बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही थी। इस फिल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री दिव्या दत्ता, अतुल अग्निहोत्री, हिमानी शिवपुरी, फरीदा जलाल, पूजा डडवाल, सुदेश बेरी और सुधीर पांडे सहित कई मंझे हुए कलाकार नजर आए थे, जिनका अभिनय शानदार था। इस फिल्म का निर्माण बाबूभाई की बॉम्बिनो वीडियो कैसेट्स ने ही किया था।

फिल्मी सफर

लेखन में भी आजमाया था हाथ

'वीरगति' से बतौर निर्माता सफल होने के बाद बाबूभाई ने नदीम खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'तिरछी टोपीवाले' के साथ लेखन में भी अपना हाथ आजमाया था। उन्होंने अनिल पंडित और इम्तियाज पटेल के साथ मिलकर 1998 में आई इस फिल्म की कहानी लिखी थी, जिसे दर्शकों ने भी पसंद किया था। इस फिल्म में चंकी पांडे, मोनिका बेदी, कादर खान, इंदर कुमार और आलोक नाथ जैसे सितारे मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे।