
IMDB की भारतीय सितारों की लिस्ट में नंबर एक पर प्रियंका, टॉप फाइव में नहीं सलमान-आलिया
क्या है खबर?
आईएमडीबी (IMDB) की ओर से साल 2019 के भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के टॉप टेन अभिनेता-अभिनेत्रियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।
इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा जोनास नंबर एक पर हैं। वाकई प्रियंका और उनके फैन्स दोनों के लिए ही यह बहुत बड़ी खुशखबरी है।
इस लिस्ट में अक्षय कुमार पांचवे नंबर पर हैं।
तो आइये जानते हैं कि इस लिस्ट में किन-किन सितारों ने अपनी जगह बनाई है।
जानकारी
लिस्ट में नंबर दो पर दिशा
'भारत' में सलमान खान के साथ नज़र आईं दिशा पटानी इस लिस्ट में नंबर दो पर हैं।
साल 2019 में 'वॉर' और 'सुपर 30' जैसी हिट फिल्में दे चुके अभिनेता ऋतिक रोशन लिस्ट में नंबर पर हैं।
'कबीर सिंह' की प्रीति यानी कियारा आडवाणी ने इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाई है।
सलमान खान लिस्ट में अक्षय से एक पायदान नीचे हैं।
जहां IMDB की लिस्ट में अक्षय नंबर पांच पर हैं तो सलमान नंबर छह पर हैं।
अभिनेत्री
लिस्ट में आलिया नंबर सात पर
इस लिस्ट में कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, रकुल प्रीत और शोभिता धूलीपाला ने भी अपनी जगह बनाई है।
आलिया नंबर सात पर हैं तो वहीं, 'सूर्यवंशी' अभिनेत्री इसमें आठवें नंबर पर हैं।
'दे दे प्यार दे' मेें अजय देवगन के अपोजिट दिखीं रकुल भी लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं।
रकुल इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं तो वहीं शोभिता दसवें नंबर पर हैं।
शोबिता, 'मेड इन हेवेन' और 'बॉर्ड ऑफ ब्लड' में दिखीं थीं।
आधार
कैसे तैयार की जाती है लिस्ट?
बता दें कि यह सूची आईएमडीबी प्रो स्टार मीटर रैंकिंग के आंकड़ों के आधार पर तैयार की जाती है।
हर महीने 20 करोड़ से अधिक दर्शक आईएमडीबी पर वास्तव में जिस भी पेज को देखते हैं उसके आधार पर ही इस रैंकिग को तैयार किया जाता है।
इस सूची में उन स्टार्स को जगह मिलती है जिन्हें लगातार यानी कि पूरे साल आईएमडीबी प्रो साप्ताहिक स्टारमीटर चार्ट में जगह मिलती है।