Page Loader
एकता कपूर की 'नागिन' बनने के लिए तैयार थीं प्रियंका, कटरीना ने दिया था ये जवाब

एकता कपूर की 'नागिन' बनने के लिए तैयार थीं प्रियंका, कटरीना ने दिया था ये जवाब

Mar 23, 2020
03:36 pm

क्या है खबर?

एकता कपूर के शो 'नागिन' के चार सीजन रिलीज हो चुके हैं और चारों ने ही सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल की है। इसी लोकप्रियता को देखते हुए एकता ने इस कहानी को बड़े पर्दे तक पहुंचाने की योजना भी बनाई। अपनी इस फिल्म में वह बॉलीवुड में की दो मशहूर अदाकारओं, प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ, को साइन करना चाहती थीं। एकता ने इस बारे में दोनों से बात भी की थी। आइए जानें दोनों की क्या प्रतिक्रिया रही थी।

बयान

एकता ने जब कटरीना को सुनाया 'नागिन' का कॉन्सेप्ट

एकता ने बताया, "डर्टी पिक्चर के बाद मैंने नागिन फिल्म बनाने का फैसला किया। मुझे याद है कि मैं कटरीना के पास गई और उन्होंने मुझसे कहा- डर्टी पिक्चर के बाद आप कुछ अलग करना चाहती हैं। मैंने कहा, हां, मैं नागिन फिल्म बनाने का सोच रही हूं। कटरीना ने मुझे देखा और उन्हें लगा जैसे मैं कोई नशा करके आई हूं। उन्होंने पूछा, क्या मैं इसे लेकर गंभीर हूं? आज के समय में कोई नागिन नाम की फिल्म देखेगा?"

मंजूरी

प्रियंका ने दिया था ये जवाब

पिंकविला के साथ इंटरव्यू में एकता ने कहा, "कटरीना के बाद मैं प्रियंका चोपड़ा के पास गई। तब वह विदेश जाने की तैयारी कर रही थीं। उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए हांमी भर दी।" एकता ने आगे कहा, "कटरीना को नहीं पता भारत में लोकगीतों का कितना महत्व है, लेकिन मैं प्रियंका और कटरीना दोनों से ही प्यार करती हूं। उम्मीद करती हूं कि मुझे अपने करियर में इन दोनों के साथ काम करने का मौका मिलेगा।"

वर्क फ्रंट

इस प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं प्रियंका और कटरीना

कटरीना कुछ वक्त से रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से इसकी रिलीज डेट हालात सामान्य होने तक टाल दी गई है। वहीं प्रियंका अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त चल रही हैं। उन्हें जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'मैट्रिक्स 4' में देखा जाएगा। फिलहाल तो दोनों ही अदाकाराओं ने कोरोना वायरस से बचाव के चलते खुद को घर में कैद कर लिया है।

धारावाहिक

एकता के 'नागिन' को दर्शकों ने किया खूब पसंद

एकता की 'नागिन' सीरीज को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। बीते दिनों ही 'नागिन 4' शुरूआत की गई है। इसमें निया शर्मा, सयंतनी घोष, विजेंद्र कुमेरिया और अनिता हसनंदानी मुख्य किरदारों में है। हाल ही में इसमें रश्मि देसाई ने भी एंट्री की है। इस फ्रैंचाइजी के पिछले तीनों सीजन की तरह यह भी टीआरपी की रेस में नंबर एक पर जा पहुंचा है। खबरें हैं कि एकता ने 'नागिन 5' के लिए भी ऑडिशन शुरू कर दिए हैं।