प्रियंका चोपड़ा हुईं बॉडी शेमिंग का शिकार, पति निक को आपबीती बताते हुए लगी थीं रोने
क्या है खबर?
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने अभिनय का परचम लहराने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं।
बीते कुछ समय से वह अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली 'सिटाडेल' को लेकर चर्चा में है। अब उनका एक इंटरव्यू छाया हुआ है, जिसमें वह बॉडी शेमिंग पर बात कर रही हैं।
हाल ही में एक कार्यक्रम में प्रियंका को कुछ ऐसा कहा गया था कि वह पति निक जोनस को आपबीती बताते हुए रोने लगी थीं।
बयान
कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने प्रियंका पर किया था कमेंट
लॉस एंजिल्स में साउथ बाय साउथवेस्ट फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका अमेजन स्टूडियोज की प्रमुख जेनिफर सल्के के साथ बातचीत कर रही थीं।
इस दौरान अभिनेत्री ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें एक व्यक्ति ने 'सैंपल साइज्ड' न होने की बात कहकर बॉडी शेम किया था।
उन्होंने कहा, "किसी ने मुझे कल बताया कि मैं सैंपल साइज्ड नहीं थी, जिसे सुनकर मुझे बुरा लगा। मैंने इस पर चर्चा की और निक के सामने रोने लगी।"
बयान
पहले भी कई बार हो चुका है ऐसा- प्रियंका
प्रियंका के साथ ऐसा पहले भी हो चुका है और तरह-तरह की बातें कही गई हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे कई बार ऐसी बातें कही गई हैं, जिसे सुनकर मैं बुरा महसूस करती हूं। कल किसी ने कहा कि मैं सैंपल साइज्ड नहीं हूं,जो कि एक समस्या है।"
अभिनेत्री ने कहा, "हम में से ज्यादातर सैंपल साइज्ड नहीं हैं। सैंपल साइज्ड साइज 2 है। साइज 2 कौन है?"
ऑडियंस की ओर देखते हुए उन्होंने कहा, "मुझे ज्यादा हाथ नहीं दिखे।"
इंटरव्यू
मेरी बच्ची और परिवार को लेकर करते हैं घटिया बातें- प्रियंका
प्रियंका ने बॉडी शेमिंग के अलावा उन पर की गई अन्य प्रकार की अपमानजनक टिप्पणियों की ओर भी इशारा किया।
अभिनेत्री ने कहा, "कई बार ऐसा हुआ है जब मैंने कुछ कहा होगा और इसे गलत समझा गया है।"
उन्होंने कहा, "लोग न केवल मेरे बारे में, मेरी बच्ची के बारे में, मेरे परिवार के सदस्यों के बारे में भी घटिया बातें करते हैं। ऐसा लगता है कि लोग भूल जाते हैं कि आप भी इंसान हैं।"
सुझाव
प्यार करने वाले लोगों के साथ रहने की दी सलाह
इसके आगे प्रियंका ने उन लोगों से साथ रहने की बात कही, जो आपसे प्यार और आपकी परवाह करते हैं।
उन्होंने कहा, "उनके साथ रहें, जो लोग आपको मुस्कुराते हुए देखना चाहते हैं। इसके लिए लोगों से भरे कमरे की जरूरत नहीं है, बल्कि ऐसे होने चाहिए, जिन पर मैं भरोसा करती हूं।"
बता दें,इन दिनों प्रियंका प्री-ऑस्कर इवेंट्स में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने ऑस्कर पुरस्कार की दूसरी वार्षिक साउथ एशियन एक्सीलेंस को को-होस्ट भी किया था।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगी प्रियंका
प्रियंका जल्द ही रिचर्ड मैडेन के साथ रूसो ब्रदर्स की 'सिटाडेल' में नजर आएंगी, जो 28 अप्रैल को अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज होगी।
इसके अलावा वह सैम ह्यूगन के साथ 'लव अगेन', 'एंडिंग थिंग्स' और तान्या सेल्वरत्नम की बुक 'अज्यूम नथिंग' पर बन रही वेब सीरीज का भी हिस्सा हैं।
वह फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' से बॉलीवुड में वापसी करेंगी, जिसमें आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं।