प्रियंका चोपड़ा को 22 साल के करियर में पहली बार मिली पुरुष सह-अभिनेता के बराबर फीस
प्रियंका चोपड़ा उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। अभिनेत्री इन दिनों अपनी सीरीज 'सिटाडेल' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। ट्रेलर में प्रियंका के एक्शन अवतार ने फैंस का दिल जीत लिया है और ऐसे में उन्हें बेसब्री से इसका इंतजार है। अब अभिनेत्री ने खुलासा किया कि 22 साल में पहली बार उन्हें पुरुष सह-अभिनेता के बराबर फीस मिली है।
पहली बार ऐसा होने पर जताई खुशी
प्रियंका अपनी एक्शन स्पाई सीरीज का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। अमेजन स्टूडियोज के प्रमुख जेनिफर सल्के के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पहली बार उन्हें बराबर फीस मिली है। उन्होंने कहा, "मैं मनोरंजन जगत में 22 साल से काम कर रही हूं और मैंने लगभग 70 से अधिक फीचर और 2 टीवी शो किए हैं, लेकिन जब मैंने सिटाडेल किया, तो यह पहली बार था मेरे करियर में मुझे पुरुष सह-अभिनेता बराबर फीस मिली।"
समान काम करने के बाद भी कम फीस मिली- प्रियंका
प्रियंका ने कहा, "मैं उतना ही काम करती हूं, लेकिन मुझे कम फीस मिली। हालांकि, जैसे अमेजन स्टूडियोज ने कहा कि आप इसकी हकदार हैं, तो मैं ऐसी थी कि आप सही कह रहे हैं।" उन्होंने कहा, "मैं सोचती हूं कि क्या ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हॉलीवुड में बहुत कम महिलाएं फैसला लेने वाली हैं? अगर कोई महिला यह निर्णय नहीं लेती तो क्या यह एक अलग बातचीत होती? ये ऐसी बातचीत नहीं हैं, जो आसानी से हो जाए।"
कम फीस मिलने पर पहले भी कर चुकी हैं बात
प्रियंका ने पिछले साल BBC को दिए एक इंटरव्यू में भी पुरुष और महिला कलाकारों की फीस को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि यह सिर्फ उनके साथ ही नहीं, उनके समय की सभी अभिनेत्रियों के साथ ऐसा होता था। उन्होंने कहा था, "मुझे बॉलीवुड में कभी समान फीस नहीं मिली। एक अभिनेता को जितने पैसे दिए जाते थे, मुझे उसका 10 प्रतिशत मिलता था, जो बहुत बड़ा अंतर है। सबको एक समान वेतन की मांग करनी चाहिए।"
क्या है 'सिटाडेल' की कहानी?
रूसो ब्रदर्स के निर्देशन में बनी 'सिटाडेल' में प्रियंका एक जासूस बनी हैं। इसमें रिचर्ड, एशले कमिंग्स, मेडेनस्टेनली टुकी, रोलैंड मोलर, लेस्ली मैनविल और काओलिन स्प्रिंगल हेंड्रिक्स अहम भूमिका में हैं। 'सिटाडेल' एक वैश्विक स्पाई एजेंसी की कहानी है, जो तबाह हो चुकी है और दो एजेंट एजेंट मेसन केन (रिचर्ड) और नादिया सिंह (प्रियंका) अपनी जान बचाने में कामयाब रहे हैं। सीरीज 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु में रिलीज होगी।
बॉलीवुड में वापसी करने जा रही है प्रियंका
2015 में आई फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के बाद प्रियंका किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई हैं। अब वह जल्द फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में होंगी। इसके अलावा वह 'लव अगेन','एंडिंग थिंग्स' और तान्या सेल्वरत्नम की बुक 'अज्यूम नथिंग' पर बन रही वेब सीरीज का भी हिस्सा हैं।