'बिग बॉस 17': बहन मन्नारा चोपड़ा के समर्थन में आईं प्रियंका चोपड़ा, लिखा ये खास संदेश
सलमान खान का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। 28 जनवरी को इस सीजन को अपना विजेता मिल जाएगा। शो को अपने टॉप-5 प्रतिभागी मिल गए हैं, जिनमें मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी का नाम शामिल है। अब फिनाले से 4 दिन पहले मन्नाया को अपनी बहन और प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का साथ मिला है। उन्होंने अपनी छोटी बहन के लिए खास संदेश लिखा है।
मधु चोपड़ा भी कर चुकी हैं मन्नारा का समर्थन
प्रियंका ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बहन मन्नाया की एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'अपना 100 प्रतिशत अच्छा दो और बाकी सब भूल जाओ।' यह पहली बार है जब प्रियंका ने खुलकर मन्नारा के समर्थन में आई हैं। इससे पहले प्रियंका की मां मधु चोपड़ा एक वीडियो साझा कर मन्नाया का साथ दे चुकी हैं। 'बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी, रविवार को प्रसारित होगा, जिसकी मेजबानी सलमान खुद करेंगे।