
प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास पर लुटाया प्यार, लिखा- तुम्हारे साथ जिंदगी बिताकर खुश हूं
क्या है खबर?
प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास 33 साल के हो चुके हैं। अब प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर निक के जन्मदिन के जश्न की अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने एक प्यारा नोट लिखा है। प्रियंका ने निक के साथ जो तस्वीर साझा की है, उसमें दोनों रेस्तरां में बैठे दिख रहे हैं। जहां प्रियंका अपने पति के गालों को पकड़े उन पर प्यार लुटा रही हैं, वहीं मेज पर केक और खाने-पीने का सामान रखा हुआ है।
कैप्शन
हम हर रोज तुम्हारा जश्न मनाते हैं- प्रियंका
प्रियंका ने लिखा, 'आज जब हम तुम्हारा जश्न मना रहे हैं, मैं उन खूबसूरत 16 सितंबर की यादों को ताजा कर रही हूं, जो मैं इतने साल में तुम्हारे साथ बिता पाई हूं। तुम्हारे साथ जिंदगी बिताने के लिए बहुत आभारी हूं। हम हर रोज तुम्हारा जश्न मनाते हैं।' इस दौरान प्रियंका ने अपने 2018 से 2025 तक के सफर को भी याद किया है। उन्होंने इन सभी वर्षों की एक-एक तस्वीर साझा की है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#PriyankaChopra's birthday wish to #NickJonas is giving us all the feels! ❤️
— Bollywood Buzz (@BollyTellyBuzz) September 17, 2025
She shares a carousel of their most cherished memories with an adorable caption 🥺 pic.twitter.com/2mPB9cmHTR