'फैशन' के सीक्वल पर काम शुरू, क्या फिर साथ आएंगी प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत?
आने वाले दिनों में कई फिल्मों के सीक्वल दर्शकों के बीच आएंगे, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अब जो खबर आ रही है, उससे सिनेप्रेमियों का दिल खुश हो जाएगा दरसअल, खबर है कि जाने-माने निर्देशक मधुर भंडारकर अपनी हिट फिल्म 'फैशन' का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। वह फिल्म की स्किप्ट पर काम कर रहे हैं। लंबे समय से दर्शकों को इसके सीक्वल का इंतजार था, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है।
फैशन इंडस्ट्री के कई पहलुओं को उजागर करेगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, मधुर सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। यह मौजूदा समय पर आधारित होगी और फैशन इंडस्ट्री में हो रहे बदलावों पर रोशनी डालेगी। पहला भाग 16 साल पहले रिलीज हुआ था और तब से फैशन उद्योग में कितना बदलाव आया है, ये सब मधुर अपनी फिल्म में दिखाने वाले हैं। मधुर एक शानदार कहानी से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। उन्हें उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरेगी।
सीक्वल को दी जा सकती है सीरीज की शक्ल
मधुर एक स्टूडियो के संपर्क में हैं , जो 'फैशन 2' का निर्माण करने को इच्छुक है। इसी बीच एक और OTT प्लेटफॉर्म ने फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है और इसे एक वेब सीरीज का रूप देने की पेशकश की है। लिहाजा अभी मधुर इस पर विचार कर रहे हैं कि 'फैशन' के सीक्वल को सीरीज की शक्ल दी जानी चाहिए या नहीं। वह जल्द ही इस पर फैसला लेंगे और फिर प्रोजेक्ट के लिए कलाकारों की तलाश शुरू होगी।
2008 में रिलीज हुई थी 'फैशन'
मधुर एक ऐसे निर्देशक हैं, जो समाज की कड़वी सच्चाई को अपनी फिल्मों के माध्यम से सामने लाने के लिए जाने जाते हैं। फैशन और ग्लैमर की चमक-धमक के पीछे कई अंधियारे किस्से भी होते हैं। मधुर ने चकाचौंध की चमकीली दुनिया से प्रभावित होकर मॉडल बनने की कहानी को 2008 में पर्दे पर फिल्म 'फैशन' के जरिए दर्शकों को दिखाया। फिल्म की हीरोइन यूं तो प्रियंका चोपड़ा थीं, लेकिन कंगना रनौत ने सारी वाहवाही लूट ली थी।
क्या फिर साथ आएंगी प्रियंका और कंगना?
कंगना ने फिल्म में एक ऐसी मॉडल का किरदार निभाया था, जिसका करियर ढलान पर है और वह नशे की आदी हो जाती है। कंगना को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। उस वक्त उनकी उम्र केवल 19 साल थी। उधर प्रियंका तब मिस वर्ल्ड और बड़ी स्टार थीं। 'फैशन' में उनका किरदार एक उभरती मॉडल का था। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों अभिनेत्रियां एक बार फिर 'फैशन 2' में साथ आ सकती हैं।