बेनफ्शा के साथ रिश्ता कंफर्म करने के बाद पहली बार बोले प्रियांक, कही ये बातें
क्या है खबर?
इन दिनों प्रियांक शर्मा अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
काफी वक्त से उन्हें बेनफ्शा सुनावला के साथ हाथों में हाथ डाले घूमते देखा जा रहा है।
इन दोनों को एक साथ 'बिग बॉस 11' में देखा गया था, इसके बाद से इनकी डेटिंग खबरें आ रही थीं।
हालांकि, प्रियांक अपनी निजी जिंदगी को लेकर कम ही बात करना पसंद करते हैं, लेकिन अब उन्होंने मीडिया के सामने बेनफ्शा के साथ अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है।
रिलेशनशिप
ढाई साल से कर रहे हैं बेनफ्शा को डेट
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए प्रियांक ने बताया कि वह पिछले ढाई साल से बेनफ्शा के साथ रिलेशनशिप में हैं।
प्रियांक ने कहा, "हम एक दोस्त के जरिए मिले थे। तब हम अच्छे दोस्त बने। इसके बाद बिग बॉस के घर में मुझे उन्हें जानने का मौका मिला। जब हम घर के अंदर गए तब दोनों ही सिंगल थे। हमने यहां एक दूसरे के साथ एक मजबूत रिश्ता महसूस किया। खासकर तब जब मैं दोबारा घर के अंदर गया।"
प्यार
बेनफ्शा को लेकर प्रियांक ने कही ये बात
प्रियांक ने आगे कहा, "हम अपने रिश्ते को लेकर तब तक कोई कमिटमेंट नहीं करना चाहते थे, जब तक शो से बाहर अपनी दुनिया में नहीं आ जाते। हमने एक-दूसरे के साथ बहुत सारा वक्त बिताया है और महसूस किया कि हम प्यार में हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे और बेन को साथ में ढाई साल हो चुके हैं। वो मुझे सम्पूर्णता का अहसास करवाती है। हम एक-दूसरे के साथ इस तरह फिट होते हैं जैसे कोई पज्जल का टुकड़ा।"
बॉन्डिंग
हाल ही में बेनफ्शा के साथ प्रियांक ने शेयर किए थे रोमांटिक पल
गौरतलब है कि प्रियांक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बेनफ्शा के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें वह उनके गाल पर किस करते हुए दिखाई दे रहे थे।
इसके बाद से ही उनके फैंस ने इस रिश्ते को ऑफिशियल कहना शुरु कर दिया था।
हालांकि, इसमें बेनफ्शा का चेहरा साफ नहीं नजर आ रहा था, लेकिन बाद उन्होंने भी इस तस्वीर को पोस्ट किया।
इसके बाद उन्होंने प्रियांक की एक ओर मजेदार रोमांटिक वीडियो शेयर की।
इंस्टाग्राम पोस्ट
बेनफ्शा के गाल पर किस करते दिखे प्रियांक
जानकारी
'बिग बॉस 11' में बढ़ी नजदीकियां
प्रियांक और बेनफ्शा के बीच नजदीकियां 'बिग बॉस 11' के दौरान बढ़ी।
उस समय दोनों अच्छे दोस्त थे और प्रियांक, दिव्या अग्रवाल को डेट कर रहे थे।
हालांकि, बेनफ्शा के साथ शो में उनकी इतनी अच्छी बॉन्डिंग हो गई कि दर्शक इन्हें कपल के तौर पर देखने लगे।
शो में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। इसके बावजूद बेनफ्शा को प्रियांक से पहले ही इस शो से एलिमिनेट होना पड़ा।
वर्क फ्रंट
इन शोज में नजर आ चुके हैं प्रियांक और बेनफ्शा
प्रियांक को कुछ वक्त पहले रिलीज हुए एक गाने 'रांझणा' में हिना खान के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था।
इस म्यूजिक वीडियो में इनकी कैमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
इसके अलावा वह 'प्यार तूने क्या किया', 'रोडीज राइजिंग', 'बिग बॉस 11' और 'स्प्लिट्सविला 10' में नजर आ चुके हैं।
जबकि बेनफ्शा की बात करें तो उन्हें भी 'रोडीज x4' और 'बिग बॉस में 11' में देखा जा चुका है।