प्रियंका ने पूछा- दो करोड़ रुपये या छह हॉट लड़कियां? जानें कपिल शर्मा का जवाब
क्या है खबर?
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस समय अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' का जोरों से प्रमोशन कर रही हैं।
फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में प्रियंका अब तक कई रियलिटी शोज में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं।
वहीं, हाल ही में प्रियंका, फिल्म को प्रमोट करने 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंची।
इस दौरान प्रियंका ने कपिल से एक सवाल पूछा जिसका जवाब देकर कपिल ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
इसकी क्लिप खुद कपिल ने शेयर की है।
जवाब
कपिल ने पैसे को चुना
दरअसल, प्रियंका ने कपिल से पूछा कि अगर आपको दो करोड़ रुपये के चेक और छह हॉट लड़कियों के साथ मालदीव में हॉलीडे का मौका मिले तो आप किसे चुनेंगे?
कपिल ने अपने जवाब से सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
दरअसल, कपिल ने कहा कि वह दो करोड़ रुपये का चेक लेना पसंद करेंगे। कपिल ने यह भी कहा कि वह सेम पैकेज 60,000 रुपये में खुद भी ले सकते हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
कपिल ने प्रियंका के साथ बातचीत की क्लिप की शेयर
इंटरव्यू
इसी साल पिता बनने वाले हैं कपिल
वहीं, कपिल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो पिछले साल उन्होंने गिन्नी चरतथ से शादी की थी। दोनों माता-पिता बनने वाले हैं।
कपिल ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं बस अपनी पत्नी की देखभाल करना चाहता हूं और उसके साथ रहना चाहता हूं। हम अपने पहले बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं लेकिन सबसे ज्यादा मेरी मां उत्साहित हैं।"
कपिल ने यह भी कहा था कि उनका परिवार गिन्नी-बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहा है।
तारीख
11 अक्टूबर को रिलीज़ होगी 'द स्काई इज़ पिंक'
वहीं, प्रियंका की बात करें तो वह लगभग तीन साल बाद 'द स्काई इज पिंक' के जरिए वापसी करने जा रही हैं।
प्रियंका के अलावा फिल्म में फरहान अख्तर, रोहित शराफ और जायरा वसीम भी अहम रोल में हैं।
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल चुका है।
'द स्काई इज़ पिंक' को सोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म, 11 अक्टूबर, 2019 को रिलीज़ होगी।