जुलाई में इस दिन रिलीज हो सकती है कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'हंगामा 2'
कोरोना महामारी के कारण कई बड़ी फिल्मों ने थिएटर छोड़ OTT का रास्ता चुना है। बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा 2' भी इसी फेहरिस्त में शुमार है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। पिछले दिनों खबर आई थी कि यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जुलाई में रिलीज होने वाली है। अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं कॉमेडी से भरपूर 'हंगामा 2' दर्शकों के बीच कब आएगी।
16 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'हंगामा 2' 16 जुलाई को रिलीज हो रही है, जबकि 1 जुलाई को इसका ट्रेलर रिलीज होगा। अब इस खबर से फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शक बेशक फूले नहीं समाएंगे। हाल ही में फिल्म के को-प्रोड्यूसर रतन जैन ने बताया था कि फिल्म जुलाई में रिलीज होने वाली है, लेकिन उन्होंने डेट की घोषणा नहीं की थी। जैन ने इतना जरूर कहा था कि फिल्म की रिलीज डेट जल्द ही सबके सामने होगी।
चुनौतीपूर्ण समय में लोगों को हंसाएगी फिल्म
इससे पहले अपने एक बयान में रतन जैन ने कहा था, "फिल्म 'हंगामा 2' इस साल OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। इसका मकसद मुश्किल समय में दर्शकों का मनोरंजन करना है और उनका उत्साह बनाए रखना है। यह एक मजेदार फिल्म है, जिससे सभी उम्र के लोगों को मनोरंजन होगा।" उन्होंने कहा था, "हमने इस फिल्म को बहुत प्यार से बनाया है और हमें पूरा भरोसा है कि यह दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी।"
फिल्म में काम कर रहे हैं ये कलाकार
बता दें कि 'हंगामा 2', 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'हंगामा का सीक्वल है। इसमें शिल्पा शेट्टी, परेश रावल और मिजान जाफरी अहम भूमिका निभा रहे हैं। प्रणिता सुभाष भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। कहा जा रहा है कि 'हंगामा 2' में अभिनेता अक्षय खन्ना मेहमान भूमिका में होंगे। हालांकि, उनका किरदार महत्वपूर्ण होगा। फिल्म में आशुतोष राणा, मनोज जोशी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और टिकू तल्सानिया भी कॉमेडी का तड़का लगाएंगे।
सुपरहिट थी 2003 में आई 'हंगामा'
'हंगामा' की बात करें तो 2003 में आई कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की थी। इस फिल्म में अक्षय, परेश रावल, आफताब शिवदासानी, रिमी सेन, शक्ति कपूर, राजपाल यादव, सोमा आनंद, मनोज जोशी, उपासना सिंह और राजपाल यादव जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। यह फिल्म आज भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। अब देखना है कि 'हंगामा 2' बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।