
प्रियदर्शन ने किया 'हैवान' का ऐलान, 17 साल बाद साथ आए अक्षय कुमार और सैफ अली खान
क्या है खबर?
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने लगभग 17 साल बाद एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, जिसके निर्देशन की कमान 'भूल भुलैया' और 'हेरा फेरी' के निर्देशक प्रियदर्शन को सौंपी गई है। अब खुद प्रियदर्शन ने इस खबर पर मुहर लगा दी है। इसके साथ उन्होंने फिल्म के शीर्षक से भी पर्दा उठा गया है। बता दें, अक्षय और सैफ की आगामी फिल्म का नाम 'हैवान' रखा गया है।
ऐलान
लिखकर तैयार है फिल्म की कहानी
प्रियदर्शन ने 'हैवान' का ऐलान करते हुए इंस्टाग्राम पर सैफ और अक्षय की एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ मेरी अगली फिल्म 'हैवान' है।' कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगस्त, 2025 में शुरू हो जाएगी, वहीं इसकी कहानी लिखकर तैयार हो चुकी है। अक्षय और सैफ की यह फिल्म अगले साल के मध्य तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
सहयोग
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं अक्षय और सैफ
अक्षय और सैफ को आखिरी बार साल 2008 में आई फिल्म 'टशन' में साथ देखा गया था। इस फिल्म में करीना कपूर और अनिल कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई थी। विजय कृष्ण आचार्य ने फिल्म का निर्देशन किया था। इससे पहले सैफ और अक्षय ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें कल्ट क्लासिक 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' (1994), 'ये दिल्लगी' (1994), 'तू चोर मैं सिपाही' (1996) और 'कीमत' (1998) शामिल हैं।