Page Loader
ट्विटर यूजर का कहना, 'बैड लक' है ये हीरोइन, बनी श्रीदेवी के निधन का कारण

ट्विटर यूजर का कहना, 'बैड लक' है ये हीरोइन, बनी श्रीदेवी के निधन का कारण

Apr 25, 2019
09:55 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री प्रिया आनंद दिगंवत एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में नज़र आईं थीं। हाल ही में प्रिया को टैग कर एक ट्विटर यूज ने घटिया कमेंट किया। वैसे तो स्टार्स आए दिन किसी ना किसी वजह से ट्रोल होते रहते हैं, पर यह मामला काफी संवेदनशील था। हालांकि, प्रिया ने जब उस यूजर को लताड़ लगाई तो उसने माफी मांग ली। प्रिया को टैग करते हुए यूजर ने 'बैड लक' कहा था।

ट्विटर

यूजर ने प्रिया को टैग कर लिखा था ये

दरअसल, एक यूजर ने प्रिया को टैग करते हुए लिखा, 'श्रीदेवी ने प्रिया के साथ 'इंग्लिश विंग्लिश' में काम किया और अब वह इस दुनिया में नहीं हैं। जेके रितेश ने प्रिया के साथ 'एलकेजी' में काम किया और उनका भी देहांत हो गया।' यूजर ने आगे लिखा, 'जो भी प्रिया के साथ काम कर रहा है जिंदा नहीं बच रहा है। क्या प्रिया आनंद अपने को-स्टार्स के लिए बैड लक का प्रतीक हैं?'

ट्विटर पोस्ट

यूजर ने किया था ये कमेंट

प्रतिक्रिया

प्रिया ने यूजर को जमकर लताड़ा

ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए प्रिया ने लिखा, "मैं तुम्हारे जैसे लोगों को जवाब नहीं देती हूं। लेकिन मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि आपने जो कहा है वह बहुत ही असंवेदनशील है।" उन्होंने आगे लिखा, "समझ सकती हूं कि सोशल मीडिया पर मूर्खता करके निकल जाना बहुत आसान है, लेकिन आपने नीचता की हद कर दी।" हालांकि, प्रिया के जवाब देते ही ट्रोल को अपनी गलती का अहसास हो गया और उसने माफी मांग ली।

ट्विटर पोस्ट

प्रिया ने यूजर को दिया जवाब

जानकारी

'इंग्लिश विंग्लिश' में आईं थीं नज़र

बता दें कि प्रिया, श्रीदेवी अभिनीत फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई दीं थी। वहीं, 'एलकेजी' में वह जेके रितेश के साथ दिखाई दी थीं। रितेश का निधन हॉर्ट अटैक से हुआ था।

वर्क फ्रंट

'आदित्य वर्मा' में आने वाली हैं नज़र

बता दें कि प्रिया ने फिल्म 'वामानन' से अभिनय में डेब्यू किया था। उसके बाद से वह कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। प्रिया, 'इंग्लिश विंग्लिश' के अलावा 'फुकरे' और 'रंगरेज' जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं। प्रिया, हिंदी के अलावा तमिल और मलयालम फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। प्रिया की आने वाली फिल्म 'आदित्य वर्मा' है। यह तमिल फिल्म 'विजय देवेराकोंडा' का रीमेक है। इसमें प्रिया के साथ अर्जुन रेड्डी दिखेंगे।