'सालार' पर बोले पृथ्वीराज सुकुमारन- 'KGF' भूल जाएंगे दर्शक, 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से कर दी तुलना
'सालार' को बड़े पर्दे पर आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। कई दिन से इस फिल्म की चर्चा हो रही है। खासकर, इसका ट्रेलर आने के बाद लोग इसकी तुलना यश की 'KGF' से कर रहे हैं। 'सालार' का निर्देशन भी 'KGF' के निर्देशक प्रशांत नील ने किया है। अब फिल्म के अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा है कि फिल्म के आने के बाद सारी तुलना बंद हो जाएगी। यह फिल्म 'KGF' से कहीं ज्यादा भव्य होगी।
'KGF' और 'सालार' की तुलना पर की बात
न्यूज 18 से बातचीत में सुकुमारन ने 'KGF' और 'सालार' की तुलना पर बात की। उन्होंने कहा, "मैं समझ सकता हूं कि 'KGF 2' और 'सालार' की तुलना क्यों हो रही है। मैं प्रशांत का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। 'KGF 2' के बाद उनकी कोई फूलों के बाग वाली फिल्म आती तो मैं निराश होता। उनसे यह उम्मीद नहीं की जाती। दर्शक अभी जल्दबाजी कर रहे हैं। 'सालार' शुरू होने के 10 मिनट में लोग सारी तुलनाएं भूल जाएंगे।"
सुकुमारन ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से की तुलना
सुकुमारन ने आगे कहा, "मुझे याद है कि जब मैं 'सालार' के सेट पर आया था तो खुद को बहुत छोटा महसूस कर रहा था। जब दर्शक पर्दे पर इसे देखेंगे तो वे भी ऐसा ही महसूस करेंगे। मैंने प्रशांत से कहा था कि 'सालार' की दुनिया हॉलीवुड की सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'गेम ऑफ थ्रोन्स' जैसी है। इसमें उसी तरह का ड्रामा, किरदारों में ऐसी विभिन्नता और बहुत सारा एक्शन है। इस फिल्म का ड्रामा मुझे अलग स्तर का लगता है।"
'KGF' से 5 गुणा ज्यादा भव्य होगी फिल्म
कुछ दिन पहले फिल्म के सिनेमैटोग्राफर भुवन गौड़ा ने फिल्म की भव्यता के बारे में बताया था। उन्होंने भी कहा था कि यह 'KGF' से 5 गुणा ज्यादा भव्य होगी। गौड़ा ने कहा, "तकनीकी रूप से हम अलग स्तर पर हैं। यह भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सेट में शुमार है।" रामोजी फिल्म सिटी में करीब 100 एकड़ में फिल्म का सेट तैयार हुआ था। दांडु मइलारम गांव में इसके लिए करीब 500 मीटर लंबी दीवार खड़ी की गई थी।
दोस्ती पर आधारित होगी 'सालार'
'सालार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह दोस्ती की मूल भावना पर आधारित है, जिसमें प्रभास और सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी, माइम गोपी जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म के 'KGF' क्रॉसओवर की भी चर्चा थी। हालांकि, निर्देशक प्रशांत ने इन खबरों का साफ खंडन किया था। विदेशी बाजार में फिल्म की शानदार एडवांस बुकिंग हो रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'सालार' के 1 दिन पहले शाहरुख खान की 'डंकी' रिलीज होगी। दोनों फिल्मों के टकराव की लंबे समय से चर्चा हो रही है। इन फिल्मों को लेकर शाहरुख और और प्रभास खासा रोमांचित हैं और अपने-अपने स्टार की फिल्म के जश्न की तैयारी में हैं।