'बिग बॉस 9' विनर प्रिंस नरूला के भाई का निधन, तीन महीने पहले हुई थी शादी
क्या है खबर?
'बिग बॉस' सहित कई रियलिटी शोज को जीत चुके प्रिंस नरूला के घर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
दरअसल, प्रिंस के कजिन भाई रुपेश नरूला का निधन कनाडा के टोरंटो में हो गया।
रुपेश कनाडा में ही रहते थे। कनाडा डे सेलीब्रेट करने के दौरान वह एक हादसे का शिकार हो गए और उनका निधन हो गया।
प्रिंस और उनकी पत्नी युविका चौधरी इस बुरे समय में अपने परिवार के साथ रहने के लिए कनाडा रवाना हो गए हैं।
हादसा
तीन महीने पहले हुई थी शादी
टेलीचक्कर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रुपेश अपने दोस्तों के साथ कनाडा डे सेलीब्रेट करने के लिए गए थे।
वह ब्लफर्स पार्क बीच (Bluffers Park Beach) पर ये दिन सेलीब्रेट कर रहे थे। वह बीच पर जश्न मना रहे थे और अचानक से पानी का तेज बहाव आया और उन्हें बहा ले गया। रुपेश को तैरना नहीं आता था।
रुपेश की शादी महज तीन महीने पहले ही हुई थी।
जानकारी
कई रियलिटी शोज जीत चुके हैं प्रिंस
प्रिंस की बात करें तो वह बिग बॉस के सीज़न नौ के विनर बने थे। इसके अलावा प्रिंस, स्पलिट्सविला के सीज़न 8 और रोडीज के भी विनर रह चुके हैं। प्रिंस इस समय रोड़ीज में गैंग लीडर्स के तौर पर नजर आ रहे हैं।
रिश्ता
पिछले साल हुई थी प्रिंस और युविका की शादी
बता दें कि प्रिंस और युविका ने पिछले साल अक्टूबर में शादी की है।
दोनों की मुलाकात 'बिग बॉस' में हुई थी। प्रिंस ने शो में ही युविका को प्रपोज किया था। बाहर निकलने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली।
मालूम हो कि युविका एक अभिनेत्री हैं और कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। 'ओम शांति ओम' सहित वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।