Page Loader
करण जौहर ने किया रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का ऐलान, जानिए कब और कहां देख पाएंगे 
करण जौहर ने किया रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

करण जौहर ने किया रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का ऐलान, जानिए कब और कहां देख पाएंगे 

May 23, 2025
01:31 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने अपने नए रियलिटी शो का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'द ट्रेटर्स' है। यह शो OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। 'द ट्रेटर्स' की रिलीज तारीख भी सामने आ गई है। इस शो को आप 12 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे। इसके साथ 'द ट्रेटर्स' का टीजर भी सामने आ गया है, जिसमें करण का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है।

द ट्रेटर्स

करण करेंगे शो को होस्ट

'द ट्रेटर्स' की मेजबानी करण करने वाले हैं। अमेजन प्राइम वीडियो ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'दोस्ती के लिए आएं। धोखेबाजी के लिए रुकें।' करण की आगामी फिल्मों की बात करें वह जल्द ही फिल्म 'धड़क 2' लेकर आ रहे हैं। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आएगी। यह फिल्म साल 2018 में आई 'धड़क' का सीक्वल है। इसके अलावा करण के पास फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' भी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट