प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाकिर हुसैन को दी श्रद्धांजलि, लिखा- उन्होंने लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध किया
तबले को वैश्विक मंच पर ले जाने वाले 73 वर्षीय संगीतकार जाकिर हुसैन अब हमारे बीच में नहीं रहे। बीती रात अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। यह दुखद समाचर उनके परिवारजनों ने आज यानी 16 दिसंबर को दिया, जिसे सुनने के बाद तबला वादक उस्ताद के सभी प्रशंसक शोक में डूब गए। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाकिर के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मोदी ने साझा किया पोस्ट
मोदी ने लिखा, 'जाकिर जी के निधन से बहुत दुख हुआ। उन्हें एक सच्चे प्रतिभाशाली व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत की दुनिया में क्रांति ला दी। उन्होंने तबले को वैश्विक मंच पर भी लाया और अपनी लय से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।' उन्होंने लिखा, 'उनके प्रदर्शन और रचनाएं संगीतकारों और संगीत प्रेमियों की पीढ़ियों को प्रेरित करने में योगदान देंगी। उनके परिवार, दोस्तों और वैश्विक संगीत समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।'
यहां देखिए पोस्ट
बॉलीवुड सितारों ने भी श्रद्धांजलि
हुसैन के निधन से हर कोई गमगीन है। अक्षय कुमार, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, सोनाली बेंद्रे से लेकर अमिताभ बच्चन तक, फिल्मी दुनिया से जुड़े कई सितारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। इनके साथ राजनेताओं ने भी उनको श्रद्धांजलि दी।