
'हीरामंडी': मनीषा कोइराला की अदाकारी की मुरीद हुईं प्रीति जिंटा, लिखा- आप बेहतरीन कलाकार हैं
क्या है खबर?
मनीषा कोइराला इन दिनों संजय लीला भंसाली के करियर की वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस सीरीज में उन्होंने 'मल्लिकाजान' का किरदार निभाया है, जिनके इशारे पर 'हीरामंडी' चलती है।
सभी उनकी इस दमदार वापसी की तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं, अब अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मनीषा की अदाकारी की जमकर तारीफ की है।
प्रीति ने हाल ही में 'हीरामंडी' देखी, जिसके बाद वह मनीषा की अदाकारी की मुरीद हो गई हैं।
नोट
मनीषा ने साझा कीं तस्वीरें
मनीषा ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल 'हीरामंडी' के लुक में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं।
उनके इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में प्रीति ने मनीषा के लिए लंबा-चौड़ा खूबसूरत नोट लिखा।
प्रीति ने लिखा, 'मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। आज मैंने आपके शो 'हीरामंडी' को देखकर खत्म किया है और मैं आपसे यह कहना चाहती हूं कि आप टैलेंट की पॉवर हाउस हैं। आप जितनी बेहतरीन कलाकार हैं, उससे भी ज्यादा बेहतरीन इंसान हैं।'
प्रीति
प्रीति ने लिखीं ये बातें
प्रीति ने मनीषा के साथ अपनी पहली फिल्म 'दिल से' में काम किया था।
प्रीति लिखती हैं, 'आपने सेट पर मुझे एकबार भी एहसास नहीं करवाया कि आप सुपरस्टार हैं और मैं नई हूं। आप मेरे लिए ऑफ भी हीरो हैं और सदा रहेंगी।'
प्रीति ने आगे लिखा, 'मैं कभी नहीं भूल सकती हूं अपनी पहली फिल्म और आपको। आपने जिस प्यार और उदारता से मुझे गले से लगाया था वह क्षण आज भी मेरी यादों में एकदम ताजा है।'