प्रीति जिंटा के शानदार अभिनय से सजी हैं ये फिल्में, जानिए कहां देख सकते हैं आप
बॉलीवुड में 'डिंपल गर्ल' के नाम से मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने 1998 में फिल्म 'दिल से' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा और छा गईं। 31 जनवरी, 1975 को शिमला में जन्मी अभिनेत्री आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस खास मौके पर प्रीति की उन शानदार फिल्मों पर नजर डालते हैं, जिनके जरिए उन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया है।
'वीर जारा'
प्रीति की शानदार फिल्मों में सबसे पहला नाम 'वीर जारा' का आता है, जिसमें उनकी जोड़ी शाहरुख खान के साथ बनी थी। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रीति ने पाकिस्तानी लड़की जारा का किरदार निभाया था, जिसे भारतीय एयरफोर्स अफसर वीर (शाहरुख) से प्यार हो जाता है। फिल्म में दोनों के प्यार से लेकर बिछड़ने और फिर मिलने तक की कहानी दिखाई गई है। 2004 में रिलीज हुई ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'कल हो ना हो'
2003 में आई फिल्म 'कल हो ना' हो में प्रीति ने नैना का किरदार निभाया था, जिसमें वह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी। फिल्म में लव ट्राएंगल दिखाया था, जिसमें नैना को अमन (शाहरुख) से प्यार हो जाता है तो उसका दोस्त रोहित (सैफ अली खान) नैना से ही प्यार कर बैठता है। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस शानदार फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो के साथ ही नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
'दिल चाहता है'
फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'दिल चाहता है' ने 2001 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म में 3 कॉलेज के दोस्तों की कहानी दिखाई गई, जो खुलकर अपनी जिंदगी जीते हैं। इसमें प्रीति ने प्रिया की भूमिका निभाई थी, जिसकी जोड़ी आमिर खान के किरदार संग बनी थी। इस फिल्म में सैफ, अक्षय खन्ना, डिंपल कपाड़िया और सोनाली कुलकर्णी भी नजर आए थे। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
'चोरी चोरी चुपके चुपके'
2001 में आई फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी थी। इसमें प्रीति ने एक वेश्या की भूमिका निभाई थी, जो सरोगेट मदर बनने के लिए राजी हो जाती है। फिल्म में इस मुद्दे को शानदार तरीके से दिखाया था, जिस बारे में उस समय शायद ही लोग खुलकर बात करते थे। फिल्म में सलमान खान और रानी मुखर्जी भी शामिल थे। इसे यूट्यूब और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
'सलाम नमस्ते'
2005 में आई इस फिल्म में प्रीति ने अंबर मल्होत्रा का किरदार निभाया था, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए विदेश में अकेले रहती है। यहां उसकी मुलाकात निखिल (सैफ) से होती है और वे बिना शादी के साथ रहते हैं। बाद में अंबर गर्भवती हो जाती है। ऐसे में एक बिन ब्याही मां बनने जा रही अंबर के किरदार को प्रीति ने बखूबी से निभाया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
प्रीति को मिले ये पुरस्कार
प्रीति ने फिल्म 'दिल से' और 'सोल्जर' के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था, वहीं 'कल हो ना हो' के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर मिला था। 'हेवन ऑन अर्थ' (2008) के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सिल्वर ह्यूगो पुरस्कार जीता।