प्रतीक गांधी की 'सारे जहां से अच्छा' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक गांधी को पिछली बार पत्रलेखा के साथ फिल्म 'फुले' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह मुंह के बल गिरी। अब प्रतीक जल्द ही वेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान गौरव शुक्ला को सौंपी गई है। इस सीरीज का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब आखिरकार 'सारे जहां से अच्छा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
'सारे जहां से अच्छा' का प्रीमियर 13 अगस्त, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। इस सीरीज की कहानी 1970 के दशक की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें जासूसी, बलिदान और देश के प्रति कर्तव्य की कहानी को दिखाया जाएगा। सीरीज में प्रतीक खुफिया अधिकारी विष्णु शंकर की भूमिका निभा रहे हैं। प्रतीक के अलावा 'सारे जहां से अच्छा' में सनी हिंदुजा, सुहैल नैय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Message decoded. The trailer for Saare Jahan Se Accha is out now 🚨
— Netflix India (@NetflixIndia) August 4, 2025
Watch Saare Jahan Se Accha, out 13 August, only on Netflix.#SaareJahanSeAcchaOnNetflix pic.twitter.com/Xx85wSuOgo