
'सारे जहां से अच्छा' का पहला पोस्टर जारी, प्रतीक गांधी समेत दिखी इन सितारों की झलक
क्या है खबर?
अभिनेता प्रतीक गांधी पिछले कुछ समय से वेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान गौरव शुक्ला को सौंपी गई है। प्रतीक के अलावा इस सीरीज में सनी हिंदुजा, सुहैल नैय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने 'सारे जहां से अच्छा' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें प्रतीक और सनी समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
रिलीज तारीख
कब और कहां देख पाएंगे फिल्म?
'सारे जहां से अच्छा' का प्रीमियर 13 अगस्त, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने वाला है। निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'प्रतीक गांधी और सनी हिंदुजा एक गुप्त जंग में जासूस बने हैं। ओवर एंड आउट।' इस सीरीज की कहानी 1970 के दशक की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें जासूसी, बलिदान और देश के प्रति कर्तव्य की कहानी को दिखाया जाएगा। सीरीज में प्रतीक खुफिया अधिकारी विष्णु शंकर की भूमिका निभा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Pratik Gandhi and Sunny Hinduja are spies in a secret war. Over and out 👀🕵️♂️
— Netflix India (@NetflixIndia) July 24, 2025
Watch Saare Jahan Se Accha, out 13 August, only on Netflix.#SaareJahanSeAcchaOnNetflix pic.twitter.com/a2d8YbyhVD