प्रतीक बब्बर की शादी, भाई ने कहा- कम से कम पापा को तो बुला लिया होता
क्या है खबर?
अभिनेता प्रतीक बब्बर फिल्म 'धूम धाम' में नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने कैमियो किया है, वहीं पिछले कुछ दिनों से उनकी शादी की खबरें भी फिजाओं में हैं।
दरअसल, वह तलाक के बाद अपनी मंगेतर प्रिया बनर्जी के साथ अपने रिश्ते को शादी का नाम देने के लिए बेहद उत्साहित हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनकी शादी में आने वाले मेहमानों की सूची में उनके परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं है।
खुलासा
"उसे जरूर किसी ने भड़काया है"
प्रतीक, राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं। हाल ही में उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर ने बताया कि उनके परिवार में से किसी को भी शादी का निमंत्रण नहीं मिला।
आर्य बोले, "हमारा बब्बर परिवार शादी में आमंत्रित नहीं है। हम एक-दूसरे से काफी करीब हैं। समझ नहीं आ रहा कि ऐसा हो कैसे गया। मुझे लगता है कि उसे जरूर किसी ने भड़काया है। तभी उसने बब्बर परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं बुलाया।"
हैरानी
कम से कम डैड को तो फोन किया होता- आर्य
आर्य ने कहा, "मेरी मां ने इस टूटे परिवार को जोड़ा। अगर आप मेरी मां को नहीं बुलाना चाहते तो कम से कम मेरे डैड को तो बुलाते। जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं। कोई घर का ही उसे भड़का रहा है। तभी तो वह हमारी तरफ से किसी भी सदस्य से जुड़ना नहीं चाहता। काश ये उसका फैसला ना हो। मैं जानता हूं कि वह ऐसा नहीं कर सकता, क्योंकि वो हमेशा अपने परिवार से जुड़ा रहा है।"
रिश्ता
राज बब्बर की पहली पत्नी के बेटे हैं आर्य बब्बर
बता दें कि आर्या और जूही बब्बर, राज बब्बर की पहली पत्नी नादिरा के बच्चे हैं। दोनों के साथ ही प्रतीक के रिश्ते अच्छे रहे हैं।
जूही ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि प्रतीक हमेशा उनके साथ सभी समारोहों में मौजूद रहते हैं।
प्रतीक ने हाल ही में अपने नाम में अपनी मां का सरनेम जोड़ा था और अब वह प्रतीक पाटिल बब्बर कहलाते हैं। जूही ने इस पर कहा था कि उन्हें इससे प्रेरणा मिलती है।
शादी
कब शादी कर रहे प्रतीक?
प्रतीक 14 फरवरी को अपने घर पर ही शादी करने वाले हैं। प्रतीक-प्रिया की 2 साल पहले नवंबर, 2023 में सगाई हुई थी। उसी साल अभिनेता ने अपनी पहली पत्नी सान्या सागर को तलाक दिया था।
साल 2019 में प्रतीक ने फिल्म निर्माता सान्या सागर से शादी की थी, लेकिन 1 साल बाद ही 2020 में दोनों अलग हो गए थे।
प्रतीक की होने वली दूसरी पत्नी प्रिया बनर्जी दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती हैं।