प्रतीक बब्बर ने प्रेमिका प्रिया बनर्जी से की सगाई, जल्द करेंगे शादी
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे और अभिनेता प्रतीक बब्बर पिछले कुछ समय से अपनी पेशेवर जिंदगी से कही ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
दरअसल, बीते साल वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को उन्होंने अपनी प्रमिका और अभिनेत्री प्रिया बनर्जी के साथ अपना रिश्ता सावर्जनिक किया था।
ताजा खबर यह है कि प्रतीक पिछले साल नवंबर में प्रिया संग सगाई कर चुके हैं।
रिपोर्ट
जल्द शादी करेंगे प्रिया और प्रतीक
ईटाइम्स के साथ खास बातचीत में प्रतीक और प्रिया के एक करीबी दोस्त ने बताया कि यह दोनों सितारे एक-दूसरे को अंगूठी पहना चुके हैं।
उन्होंने कहा, "प्रतीक ने पिछले साल प्रिया को प्रपोज किया था। उन्होंने प्रिया से जिंदगी भर का साथ मांगा और उन्होंने तुरंत हां बोल दिया। प्रतीक और प्रिया पिछले साल नवंबर में एक-दूसरे से सगाई कर चुके हैं। दोनों साथ में काफी खुश हैं। और अपनी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।"
प्रिया
साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में दिख चुकी हैं प्रिया
प्रिया ने 2013 में साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें तेलुगु फिल्म 'किस' में अदिवी शेष के साथ देखा गया था।
कुछेक साल तक तेलुगु सिनेमा से जुड़े रहने के बाद प्रिया ने बॉलीवुड का रुख किया।
2015 में उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'जज्बा' में देखा गया था। इसके बाद वह फिल्म 'बार बार देखो' में भी थीं।
प्रिया 'बारिश', 'बेकाबू', 'ट्विस्टेड 2' और 'भंवर' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।