प्रकाश झा नहीं करना चाहते वेब सीरीज 'आश्रम 4' का निर्देशन, संभाल सकते हैं ये जिम्मेदारी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की सुपरहिट वेब सीरीज के अब तक 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला।
इसमें उन्होंने गंभीर और नकारात्मक किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी। इन तीनों सीजन का निर्देशन जाने-माने निर्देशक प्रकाश झा ने किया था।
पिछले काफी समय से दर्शक इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म हो जाएगा।
दरअसल, हाल ही में निर्देशक प्रकाश ने 'आश्रम 4' पर बड़ा अपडेट साझा किया है।
बयान
'आश्रम 4' के लिए लिखी गई है नई कहानी- प्रकाश
मिड-डे के साथ खास बातचीत में प्रकाश ने खुलासा किया कि वह 'आश्रम' के चौथे सीजन का निर्देशन नहीं करना चाहते।
उन्होंने कहा, "हमारी टीम 'आश्रम 4' के बारे में बात कर रही है। इसके लिए एक नई कहानी लिखी गई है।
उन्होंने आगे कहा, "मैंने टीम से कहा है कि मैं 'आश्रम 4' का मार्गदर्शन करना चाहता हूं और किसी अन्य को इसका निर्देशन करना चाहिए। बाकी देखते हैं कि चीजें आगे कैसे बढ़ेंगी।"
आश्रम
बॉबी ने निभाया था बाबा निराला का किरदार
MX प्लेयर की इस वेब सीरीज में बॉबी ने बाबा निराला का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया। उन्हें दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों की भी खूब तारीफ मिली।
बॉबी के अलावा 'आश्रम 4' में चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, तुषार पांडे, ईशा गुप्ता, दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी और अनुप्रिया गोयनका जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है।
'आश्रम' साल 28 अगस्त, 2020 को रिलीज हुई थी, वहीं इसका दूसरा सीजन 11 नवंबर, 2020 और तीसरा 3 जून, 2022 को आया।