'आदिपुरुष' में भगवान राम बने प्रभास को मिले 150 करोड़ रुपये, जानिए दूसरे कलाकारों की फीस
फिल्म 'आदिपुरुष' से जुड़े आए दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद काफी विवादों में रहा था। इसके चक्कर में निर्माताओं को खूब खरी-खोटी सुनने को मिली थी, लेकिन इसके ट्रेलर ने इसकी सारी कमियों पर पर्दा डाल दिया और निर्माताओं के सारे पाप धुल गए। इसमें भव्य सिनेमा की शानदार झलक देखने को मिली। इस फिल्म के लिए प्रभास ने मोटी फीस ली है। आइए जानते हैं फिल्म की स्टारकास्ट की फीस।
प्रभास
प्रभास ने फिल्म में भगवान श्रीराम का किरदार निभाया है। ट्रेलर में उनका यह अवतार देख प्रशंसक फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित हो उठे हैं। फिल्म में उनकी भूमिका मुख्य है और अपनी स्टार वैल्यू का फायदा उठाते हुए प्रभास ने निर्माताओं से पूरे 150 करोड़ रुपये लिए हैं। बताया जा रहा है कि इसी के साथ वह भारत के सबसे महंगे अभिनेता बन गए हैं। उनकी फीस सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार से भी ज्यादा है।
सैफ अली खान
ट्रेलर में दर्शकों को सैफ अली खान ज्यादा देखने को नहीं मिले। हालांकि, सैफ की एक झलक ने दर्शकों को उनके लुक का कायल कर दिया। फिल्म के ट्रेलर में सैफ टीजर से अलग नजर आए और उन्हें देख लोगों ने उनकी खूब तारीफ की। सैफ का रावण वाला लुक दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरा है। चर्चा है कि इस फिल्म के लिए सैफ ने 12 करोड़ रुपये लिए हैं।
कृति सैनन
कृति सैनन इस फिल्म में माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी। ट्रेलर में उन्हें देख भी दर्शकों का दिल खुश हो गया है। टीजर में माता सीता को बिना सिंदूर के देख लोगों का खून खौल उठा था और ट्रेलर सामने आने के बाद कृति की भी लोगों ने जमकर तारीफ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माता सीता के रूप में फिल्म में अपना योगदान देने के लिए कृति को 3 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
सनी सिंह और सोनल चौहान
अभिनेता सनी सिंह का किरदार भी फिल्म में बेहद महत्वपूर्ण है। वह इसमें लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं और इसके लिए उन्हें 1.5 करोड़ रुपये दिए गए हैं। फिल्म के पोस्टर, टीजर के बाद ट्रेलर में भी लोगों को सनी बेहद पसंद आए हैं। दूसरी तरफ अभिनेत्री सोनल चौहान ने भी 'आदिपुरुष' में एक अहम किरदार निभाया है और अपनी भूमिका के लिए उन्हें 50 लाख रुपये भुगतान किए गए हैं।
16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म को बनाने में 600 करोड़ रुपये लगे हैं। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है। आदिपुरुष' को प्रतिष्ठित ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। रिलीज से कुछ दिनों पहले यानी 13 जून को 'आदिपुरुष' का प्रीमियर ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा, जिसके कुछ ही समय में सारे टिकट बिक गए।