प्रभास की फिल्म 'सालार' की रिलीज में क्यों हो रही देरी? सामने आई यह वजह
प्रशांत नील और प्रभास का पहला सहयोग 'सालार- पार्ट वन: सीजफायर' अपनी घोषण के बाद से ही सुर्खियों में है। यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा न होने की वजह से निर्माताओं ने इसकी निर्धारित रिलीज तारीख को स्थगित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक, 'सालार' की रिलीज में देरी 300 से अधिक VFX शॉट्स की डिलीवरी में देरी होने की वजह से हो रही है।
नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 300 से अधिक VFX शॉट्स की डिलीवरी में 12 दिनों की देरी हुई है, जिसके कारण निर्माताओं ने 'सालार' की रिलीज तारीख को टाल दिया है। अब 'सालार' इसी साल नवंबर में बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। हालांकि, अभी निर्माताओं इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं किया है। टिकट खिड़की पर 'सालार' का सामना सलमान खान और कैटरीना कैफ की 'टाइगर 3' से होने वाला है।
हिंदी समेत इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 'सालार' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जबकि इसके निर्माण का जिम्मा विजय किरगंदुर ने संभाला है। 'सालार' को नवंबर में हिंदी समेत तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में 'KGF' अभिनेता यश कैमियो में नजर आएंगे।