'साहो' के आठ मिनट के सीन के लिए खर्च हुए 70 करोड़, इस दिन होगी रिलीज़
इस स्वतंत्रता दिवस कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं। 15 अगस्त को अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' के साथ जॉन अब्राह्म की 'बाटला हाउस' रिलीज़ होने जा रही है। इसी दिन प्रभास की 'साहो' भी रिलीज़ होनी थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। दरअसल, 'साहो' के मेकर्स ने अब फिल्म की रिलीज़ डेट बदल दी है। फिल्म की रिलीज़ को पंद्रह दिन आगे बढ़ा दिया गया है।
30 अगस्त को रिलीज़ होगी 'साहो'
नई डेट के मुताबिक, अब 'साहो' 30 अगस्त को रिलीज़ होगी। कहा जा रहा है कि 'साहो' के मेकर्स फिल्म के कंटेट और क्वालिटी के साथ किसी भी प्रकार का कंप्रोमाइज नहीं करना चाहते हैं। मेकर्स के एक स्टेटमेंट के मुताबिक, "हम दर्शकों को बेस्ट देना चाहते हैं। ऐसे में एक्शन सीक्वेंस को परफेक्ट बनाने के लिए हमें कुछ और समय चाहिए। इस वजह से हम फिल्म की रिलीज़ को आगे बढ़ा रहे हैं।"
यूवी क्रिएशन्स का ट्वीट
'साहो' से हिंदी सिनेमा में प्रभास कर रहे हैं डेब्यू
मालूम हो कि 'साहो', प्रभास की हिंदी सिनेमा में डेब्यू फिल्म होगी जबकि श्रद्दा कपूर इसी से साउथ इंडियन सिनेमा मेें डेब्यू करने जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि 'साहो' हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज़ होगी। इस फिल्म को सुजीत ने लिखा है। सुजीत ही इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं। 'साहो' में प्रभास-श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और महेश मांजरेकर भी नजर आएंगे।
300 करोड़ रुपये के बजट में बनीं 'साहो'
मिली जानकारी के मुताबिक, 'साहो' के प्रोड्क्शन में दो साल से ज्यादा का समय लगा है। वहीं, इसके बजट की बात करें तो यह बहुत बड़े बजट वाली फिल्म है जो लगभग 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म में हाई डोज एक्शन देखने को मिलने वाला है। मेकर्स ने इसके हर सीक्वेंस को परफेक्ट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक्शन के साथ-साथ इसमें भरपूर थ्रिल भी दिखेगा।
आठ मिनट के सीन के लिए खर्च किए 70 करोड़ रुपये
वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के एक आठ मिनट के एक्शन सीन को शूट करने के लिए मेकर्स द्वारा 70 करोड़ रुपये खर्च किए। एक्शन सीन को अबुधाबी में शूट किया गया। इस सीन को फिल्म के सिनेमेटोग्राफर मौडी ने बनाया हैं।