
प्रभास की 'सालार' का दूसरा गाना 'किस्सों में' जारी, दिल छू लेंगे बोल
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' चर्चा में है।
यह फिल्म इसलिए भी सुर्खियां बटोर रही है क्योंकि इसके निर्देशन की कमान प्रशांत नील ने संभाली है, जो 'KGF' जैसी सुपरहिट फ्रैंचाइजी दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं।
'सालार' 22 दिसंबर (कल) को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
अब इससे पहले निर्माताओं ने 'सूरज ही छांव बनके' के बाद फिल्म का दूसरा गाना 'किस्सों में' में जारी कर दिया है।
सालार
रिया मुखर्जी ने लिखे हैं गाने के बोल
'सालार' का गाना 'किस्सों में' हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस गाने के बोल रिया मुखर्जी ने लिखे हैं, जो बहुत खूबसरत हैं।
इस गाने को तीर्थसुभाष, वेधा लक्ष्मी, रितुवीना राजेश, हरिचंदन अनीश, देवना सीके, नक्षत्र मनोज और अनुष्का सरीश ने मिलकर गाया है। गाने के लिए संगीत रवि बसरूर ने तैयार किया है।
'सालार' में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगतपति बाबू भी हैं।
यह फिल्म तेलुगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
'सालार' का दूसरा गाना 'किस्सों में' जारी
Victories don’t come from wars…. They come from forgiveness.
— Salaar (@SalaarTheSaga) December 21, 2023
Listen to #SalaarSecondSingle 🎵
- https://t.co/JFZUhlXLVV#Prathikadalo (Telugu), #QissonMein (Hindi), #Prathikatheya (Kannada), #Prathikaramo (Malayalam), #PalaKadhaiyill (Tamil)
Music by @RaviBasrur 🎶#Salaar… pic.twitter.com/xKPU0a4Ruz