प्रभास की 'सालार' तमिल रॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
प्रभास की फिल्म 'सालार: पार्ट 1 सीजफायर' की चर्चा चारों ओर है। पिछले लंबे वक्त से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार आज (22 दिसंबर) यह सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। 'सालार' को दर्शकों और समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसने निर्माताओं के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। 'सालार' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
प्रभावित हो सकती है 'सालार' की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सालार' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। दर्शक सिनेमाघर जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं, जिससे इसकी कमाई प्रभावित हो सकती है। यह पहली बार नहीं है, जब कोई फिल्म पायरेसी की शिकार हुई हो। इससे पहले 'डंकी', 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' जैसी फिल्में भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है।
प्रशांत नील ने किया है फिल्म का निर्देशन
'सालार' में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगतपति बाबू भी अहम भूमिका हैं। इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जो इससे पहले 'KGF' जैसी सुपरहिट फ्रैंचाइजी दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं। टिकट खिड़की पर 'सालार' का सीधा सामना शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से हो रहा है, जो बीते दिन (21 दिसंबर) रिलीज हुई थी। इसके अलावा रणबीर कपूर की 'एनिमल' और विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।