
प्रभास की 'सालार' ने पार किया 600 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा
क्या है खबर?
प्रभास की फिल्म 'सालार' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
22 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड बनाए हैं और यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है।
'सालार' का देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में डंका बज रहा है।
अब 'सालार' ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
सालार
दुनियाभर में कमाए 625 करोड़ रुपये
निर्माताओं ने 'सालार' के आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म के 600 करोड़ी बनने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म दुनियाभर में 625 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे माफ करना खानसार। अजेय, सालार ने दुनियाभर में 625 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।'
भारतीय बॉक्स ऑफिस इस फिल्म ने 344.67 करोड़ रुपये कमाए हैं।
'सालार' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जो 'KGF' जैसी सुपरहिट फ्रैंचाइजी दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
𝑲𝒉𝒂𝒏𝒔𝒂𝒂𝒓… 𝑰’𝒎 𝑺𝒐𝒓𝒓𝒚!
— Salaar (@SalaarTheSaga) January 1, 2024
Unstoppable #SalaarCeaseFire has crossed a massive ₹ 𝟔𝟐𝟓 𝐂𝐑𝐎𝐑𝐄𝐒 𝐆𝐁𝐎𝐂 (worldwide) 💥#SalaarBoxOfficeStorm #RecordBreakingSalaar #SalaarRulingBoxOffice #Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan… pic.twitter.com/JFgqX99Ojv