
प्रभास की 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
जब से प्रभास की 'आदिपुरुष' का ऐलान हुआ है, तब से यह फिल्म लगातार चर्चा में है।
600 करोड़ रुपये की लागत में तैयार हुई 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अब निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म का नया पोस्टर साझा किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मंगलमय हर भक्त होगा, जब आदिपुरुष का स्वागत होगा। सबकी भक्ति अपार है, जैसे आदिपुरुष का आगमन गूंजता है। जाने के लिए एक महीना। जय श्री राम। जय श्री राम।'
प्रभास
'आदिपुरुष' में नजर आएंगे ये कलाकार
ओम राउत के निर्देशन में तैयार हुई यह फिल्म रामायण पर आधारित है, जिसमें प्रभास के अलावा कृति सैनन, सैफ अली खान, देवदत्त नाग और सनी सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
रिलीज से कुछ दिनों पहले (13 जून) 'आदिपुरुष' का प्रीमियर ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा।
गौरतलब है कि 'आदिपुरुष' का ट्रेलर सामने आ चुका है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
मंगलमय हर भक्त होगा,
— Om Raut (@omraut) May 16, 2023
जब आदिपुरुष का स्वागत होगा। 🙏
The devotion of everyone abounds,
As Adipurush's arrival resounds 🙏
One month to go!
Jai Shri Ram
जय श्री राम
జై శ్రీరాం
ஜெய் ஸ்ரீ ராம்
ಜೈಶ್ರೀರಾಂ
ജയ് ശ്രീറാം#Adipurush in cinemas worldwide on 16th June! ✨ #Prabhas pic.twitter.com/YnofejJWT7