Page Loader
'आदिपुरुष' का निकला दम, प्रभास को फिर भी अगली फिल्म के लिए मिलेंगे 150 करोड़ रुपये
प्रभास को इस फिल्म के लिए मिल रही इतनी मोटी रकम, लोगों ने जताई आपत्ति

'आदिपुरुष' का निकला दम, प्रभास को फिर भी अगली फिल्म के लिए मिलेंगे 150 करोड़ रुपये

Jun 26, 2023
05:40 pm

क्या है खबर?

फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज के बाद प्रभास के स्टारडम को जोर का झटका लगा है। दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी उनकी इस फिल्म को नकार दिया है। फिल्म के साथ-साथ प्रभास की भी खूब फजीहत हो चुकी है। जल्द ही प्रभास फिल्म 'प्रोजेक्ट k' में दिखेंगे। इस फिल्म के लिए उन्हें 150 करोड़ रुपये मिल रहे हैं और 'आदिपुरुष' देखने के बाद उनकी यह फीस लोगों के गले नहीं उतर रही है।

फीस

चर्चा में आई प्रभास की फीस

प्रभास की 'आदिपुरुष' का बॉक्स ऑफिस पर दम निकल चुका है। निर्माताओं ने इस फिल्म पर लगभग 600 करोड़ रुपये लगाए थे। फिल्म के पस्त होने से निर्माताओं की हालत खराब हो गई है। दूसरी तरफ अब प्रभास अपने अगली फिल्म 'प्रोजेक्ट k' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इस फिल्म से अब कमल हासन भी जुड़ गए हैं, जिससे इसका बजट और बढ़ गया है। अब इस फिल्म से प्रभास की फीस चर्चा में आ गई है।

मेहनताना

फिल्म के लिए प्रभास को मिले 150 करोड़ रुपये

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए कमल को 20 करोड़ फीस मिल रही है। उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'विक्रम' सुपरहिट रही थी। फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने 10 और 20 करोड़ रुपये फीस ली है। दूसरी तरफ प्रभास ने 150 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली है, जिसके बारे में जानने के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है। उन्होंने अपनी पिछली रिलीज फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए भी लगभग इतनी ही फीस ली थी।

सवाल

प्रभास की फीस पर लोगों ने उठाए सवाल

प्रभास की पिछली 2 फिल्में 'साहो' और 'राधे-श्याम' फ्लॉप रही थीं। अब 'आदिपुरुष' को भी दर्शकों से बेकार प्रतिक्रिया मिली है। ऐसे में रेडिट पर कई लोगों ने 'आदिपुरुष' की असफलता का जिक्र करते हुए कहा कि प्रभास को 'आदिपुरुष' जैसी बकवास फिल्म देने बाद इतनी भारी रकम नहीं वसूलनी चाहिए.। एक यूजर ने लिखा, '150 करोड़ बिल्कुल पागलपन है। प्रभास को इतनी फीस देने का कोई मतलब नहीं बनता। खासकर एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद।'

नाराजगी

और क्या कुछ बाेले लोग?

एक यूजर ने लिखा, 'एक लोकप्रिय महिला कलाकार, जो दुनियाभर में देश का प्रतिनिधित्व कर रही है, उसकी फीस इतनी कम और प्रभास को इतनी मोटी रकम मिल रही है। ये तो सरारस भेदभाव और बहुत बड़ा फासला है।' एक ने लिखा, '150 करोड़ रुपये किसी भी अभिनेता के लिए बहुत ज्यादा है, खासकर उसके लिए जिसने 'साहो', 'राधे श्याम' और 'आदिपुरुष' जैसी कई फ्लॉप फिल्में दी हैं।' एक ने लिखा, 'बाहुबली हिट रही, लेकिन प्रभास के कारण नहीं।'

जानकारी

कई भाषाओं में रिलीज होगी 'प्रोजेक्ट K'

'प्रोजेक्ट K' साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें एक्शन का भरपूर डोज मिलेगा। इसमें अभिनेत्री दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। इसका लेखन और निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। 'वैजयंती मूवीज' इस फिल्म का निर्माण कर रही है। फिल्म एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होगी।