Page Loader
फिल्म 'कन्नप्पा' से प्रभास की पहली झलक आई सामने, रुद्र के रूप में दिखा धांसू अवतार
'कन्नप्पा' से प्रभास की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: एक्स/@iVishnuManchu)

फिल्म 'कन्नप्पा' से प्रभास की पहली झलक आई सामने, रुद्र के रूप में दिखा धांसू अवतार

Feb 03, 2025
11:39 am

क्या है खबर?

प्रभास पिछली बार फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आए थे, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। आने वाले दिनों में प्रभास कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इन्हीं में एक नाम फिल्म 'कन्नप्पा' का है, जिसके निर्देशन की कमान मुकेश कुमार सिंह ने संभाली है। अब 'कन्नप्पा' से प्रभास की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें वह रुद्र के रूप में नजर आ रहे हैं।

कन्नप्पा

अक्षय कुमार भी हैं फिल्म का हिस्सा

'कन्नप्पा' में विष्णु मंचू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। प्रभास के अलावा मोहनलाल, प्रभुदेवा और आर सरथ कुमार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अक्षय कुमार भी इस फिल्म के जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी छठीं और आठवीं शताब्दी के दौरान भगवान शिव के एक प्रबल भक्त के इर्द-गिर्द घूमेगी। मोहन बाबू इस फिल्म के निर्माता हैं। 'कन्नप्पा' को 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर