प्रभास का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, लोगों ने ली 'आदिपुरुष' की फिरकी
क्या है खबर?
प्रभास को पिछली बार फिल्म 'आदिपुरुष' में देखा गया और उनकी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हश्र होगा, यह उन्होंने खुद भी नहीं सोचा होगा।
आलम यह है कि फिल्म रिलीज और फ्लॉप हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन लोग 'आदिपुरुष' का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं।
हाल ही में प्रभास का फेसबुक अकाउंट हैक कर दिया गया। इसके बाद लोगों को फिर 'आदिपुरुष' को ट्राेल करने का बहाना मिल गया।
हैकिंग
हैकिंग के बाद ट्रोल सेना ने की 'आदिपुरुष' की खिंचाई
27 जुलाई की रात को प्रभास का फेसबुक अकाउंट हैक किया गया था। हैकर ने इसके बाद उनके अकाउंट से 2 वीडियो साझा किए।
एक के साथ लिखा गया, 'बदनसीब लोग।' इस पोस्ट में एक फनी वीडियो शेयर किया गया था, वहीं अगले पोस्ट में हैकर ने फुटबॉल खेलते हुए एक शख्स का वीडियो साझा किया, जहां लिखा गया, 'बॉल निशाने से चूक गई।'
इसके बाद ट्रोल सेना प्रभास की लगातार फ्लॉप हो रहीं फिल्मों पर निशाना साधने लगी।
आगाह
प्रभास के प्रशंसकों ने दी सूचना
प्रभास के प्रशंसकों को कुछ गड़बड़ी का शक हुआ और उन्होंने तुरंत इस मामले को प्रभास की सोशल मीडिया टीम के सामने उठाया।
हैकिंग के बारे में जानकर प्रभास की टीम हरकत में आई और एक्शन लेते हुए अकाउंट रिकवर करा लिया। इसके बाद प्रभास के साथ-साथ उनके प्रशंसकों ने भी राहत की सांस ली।
प्रभास के फेसबुक पर 2 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वहीं प्रभास सिर्फ और सिर्फ निर्देशक एसएस राजामौली को फॉलो करते हैं।
पोस्ट
अभिनेता ने किया ये पोस्ट
प्रभास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा, 'सभी को नमस्ते। मेरा फेसबुक पेज हैक हो गया है। टीम इसे बहाल करने की कोशिश कर रही है।' हालांकि, अब उनका अकाउंट रिकवर कर लिया गया है, वहीं उस पर किए गए पोस्ट और कमेंट भी हटा दिए गए हैं।
प्रभास सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहते हैं। वह सिर्फ अपनी आगामी फिल्मों से जुड़ी जानकारी देने के लिए ही अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं।
उम्मीद
'सालार' पर टिकी है प्रभास की साख
प्रभास की 'साहो', 'राधे श्याम' और 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। लिहाजा सुपरस्टार का सिंहासन फिर से हासिल करने के लिए उन्हें बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता की सख्त जरूरत है।
वैसे प्रभास की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, लेकिन 'सालार' से लोगों को बड़ी उम्मीद है। यह उनके करियर को फिर बुलंदी पर पहुंचा सकती है। इसका निर्देशन 'KGF' के निर्देशक प्रशांत नील ने किया है।
यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी।