LOADING...
'बाहूबली' ने हासिल किया एक और मुकाम, ऐसा करने वाली बनेगी पहली भारतीय फिल्म

'बाहूबली' ने हासिल किया एक और मुकाम, ऐसा करने वाली बनेगी पहली भारतीय फिल्म

Oct 10, 2019
09:56 pm

क्या है खबर?

फिल्म 'बाहूबली' भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। इसकी डायरेक्शन से लेकर तकनीकियों को दुनिया भर में प्रशंसा मिली। अब फिल्म ने अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। फिल्म ने पूरे देशवासियों को गौरवान्वित होने का एक और बड़ा कारण दिया है। दरअसल, फिल्म 'बाहूबली: द बिगिनिंग' को लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में लाइव दिखाया जाएगा। बता दें कि रॉयल अल्बर्ट हॉल में दिखाई जाने वाली यह पहली भारतीय फिल्म होगी।

जानकारी

19 अक्टूबर को होगी फिल्म की स्क्रीनिंग

प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उनकी फिल्म 'बाहूबली: द बिगिनिंग' को लंदन के राबर्ट अल्बर्ट हॉल में 19 अक्टूबर को दिखाया जाएगा। स्क्रीनिंग के साथ लाइव ऑर्केस्ट्रा भी फिल्म के साथ सिंक में परफॉर्म करेगा।

सोशल मीडिया

प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी जानकारी

प्रभास ने लिखा, 'यह जीवन भर का अनुभव होने जा रहा है, हमारी फिल्म #Baahubali को रॉयल अल्बर्ट हॉल में लाइव परफॉर्म किया जाएगा। मैं इस क्षण का हिस्सा बनने का इंतजार नहीं कर सकता। मैं आप सबसे वहां पर मिलने के लिए उत्साहित हूं।' मालूम हो कि 'बाहूबली: द बिगिनिंग', 'बाहूबली: द कन्क्लूजन' का प्रीक्वल है। 'बाहूबली: द बिगिनिंग' ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Advertisement

Advertisement

जानकारी

राजामौली के लिए अच्छा तोहफा!

'बाहूबली: द बिगिनिंग' को नेशनल अवॉर्ड विनर एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया था। गुरुवार को राजामौली अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में राजामौली के लिए यकीनन इससे अच्छा तोहफा कुछ और नहीं हो सकता है!

रिकॉर्ड्स

'बाहूबली' ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सिनेमा को दिलाई अलग ख्याति

वहीं, यह कहना भी गलत नहीं होगा का 'बाहूबली' की वजह से भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग ख्याति मिली है। इसे पहले भी कई ग्लोबल फेस्टिवल्स में दिखाया जा चुका है। 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'बाहूबली' के दोनों भागों ने दुनिया भर में 1,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। बाहूबली के दूसरे भाग ने रिलीज़ के दस दिन में ही 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

जानकारी

बड़े कलाकारों का मंच है रॉयल अल्बर्ट हॉल

1871 में खोला गया रॉयल अल्बर्ट हॉल दुनिया का सबसे प्रसिद्ध मंच है। यह लंदन के सबसे प्रतिष्ठित और दर्शनीय पर्यटन आकर्षणों में से एक है। इस मंच पर बड़े से बड़े कलाकार परफॉर्म कर चुके हैं।

Advertisement