कान्स में रिलीज हुआ हिना खान की फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' का पोस्टर
क्या है खबर?
इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल की हर तरफ चर्चा है। हर दिन भारतीय सितारे कान्स के रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस अंदाज से जलवा बिखेर रहे हैं।
भारतीय अभिनेत्री हिना खान के लिए यह समारोह और भी यादगार हो गया जब उनकी फिल्म 'कन्ट्री ऑफ ब्लाइंड' का पोस्टर यहां लॉन्च हुआ।
इस फिल्म में दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का सेन भी नजर आएंगी।
पोस्टर
कैसा है पोस्टर?
हिना ने पोस्टर अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है।
उन्होंने लिखा, 'एक ऐक्टर के तौर पर एक दृष्टिबाधित लड़की का किरदार निभाना असाधारण और रोचक है। इसकी इतनी सारी वजहें हैं जिसे यहां बयां नहीं किया जा सकता। 'कन्ट्री ऑफ ब्लाइंड' का पहली झलक प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के इंडियन पवेलियन में दिखाई गई।'
बता दें, 2019 में भी हिना की फिल्म 'लाइन्स' का पोस्टर कान्स फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च हुआ था।
कहानी
ऐसी है फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड'
राहत काजमी द्वारा निर्देशित फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' एचजी वेल्स की शॉर्ट स्टोरी 'द कंट्री ऑफ ब्लाइंड' पर आधारित है।
फिल्म में हिना एक दृष्टिबाधित लड़की का किरदार निभा रही हैं।
यह कहानी सन 1800 की है। इसमें एक ऐसी घाटी है जहां हर कोई दृष्टिहीन है। यहां इसे दिव्यांगता के रूप में नहीं देखा जाता और न ही यह एक आम जिंदगी जीने में किसी तरह की रुकावट है।
अन्य फिल्में
न्यूजबाइट्स प्लस
इससे पहले भारत में नेत्रहीनता पर 'ब्लैक' जैसी फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी मुख्य किरदार में थे।
फिल्म 'फना' में काजोल भी एक दृष्टिबाधित लड़की का किरदार निभा चुकी हैं। इसके अलावा ऋतिक रौशन और यामी गौतम भी फिल्म 'काबिल' में दृष्टिबाधित व्यक्ति का किरदार निभा चुके हैं।
हालांकि, यह पहला मौका है जब कान्स फिल्म फेस्टिवल जैसे अंतरराष्ट्रीय समारोह में इस विषय की भारतीय फिल्म को जगह मिली है।
ग्लैमर
कान्स में हिना का जलवा
हिना यूं भी स्टाइल और फैशन में मामले में आगे रहती हैं। अब मौका कान्स फिल्म फेस्टिवल का है तो रौनक ही कुछ अलग है।
फिल्म फेस्टिवल में हिना लगातार लाइमलाइट लूटती नजर आ रही हैं।
रेड कार्पेट की बात हो या फिर अन्य ग्लैमरस फोटोशूट, हिना इस मौके को बिल्कुल चूकना नहीं चाहती हैं।
कान्स से हिना के अब तक कई लुक सामने आ चुके हैं। इन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
करियर
ऐसा रहा है हिना का सफर
टीवी के डेली सोप से मशहूर हुईं हिना ने अब कान्स फेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय समारोह में अपनी जगह बना ली है।
हिना टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में मशहूर हुई थीं। इस शो के बाद घर-घर में वे 'अक्षरा' के रूप में पहचानी जानें लगी थीं।
इसके बाद वह टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में नजर आईं। यहां सीधी-सादी बहू की छवि से बाहर आकर उनका नया फैनबेस तैयार हुआ।