कपिल शर्मा समेत मनोरंजन जगत के ये सितारे इस साल बने माता-पिता
बाॅलीवुड के सितारे किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। जिनकी हर छोटी से लेकर बड़ी खबर फैंस जानना चाहते हैं। साल 2019 में बाॅलीवुड के कई सितारों के घर खुशियां आई और उन्होंने अपने जीवन का नया सफर शुरू किया। हम बात कर रहे हैं उन सितारों की जिन्होंने इस साल माता-पिता बनकर नई पारी की शुरुआत की। चलिए जानते हैं उन सितारों के बारे में जो इस साल माता-पिता बने हैं।
कपिल शर्मा और गिन्नी बने माता-पिता
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कपिल की पत्नी गिन्नी ने आज ही बेटी को जन्म दिया है। कपिल ने आज सुबह लगभग 03:30 बजे ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इसके बाद उन्हें बधाई देने वालो का तांता लग गया। गौरतलब है कि कपिल-गिन्नी की शादी 12 दिसंबर, 2018 को हुई थी। इस साल जुलाई में कपिल ने खुलासा किया था कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं।
मां बनी सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकीं ये एक्ट्रेस
सलमान खान की फिल्म 'जय हो' और अक्षय कुमार की फिल्म 'देसी ब्वॉयज' में काम कर चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री ब्रूना अब्दुल्लाह ने इसी साल अगस्त में लड़की को जन्म दिया था। ब्रूना ने अपने न्यूबोर्न बेटी की फोटो शेयर कर उसका नाम इसाबेला बताया था। ब्रूना ब्राजिलियन मॉडल हैं और कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने पिछले साल जुलाई में ब्रिटिश बॉयफ्रेंड एलान फ्रेजर से सगाई की थी, लेकिन शादी से पहले ही वह प्रेग्नेंट हो गई।
तीसरी बार पिता बने अर्जुन रामपाल
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अर्जुन रामपाल और मॉडल गैब्रिएला देमित्रियाद बीते काफी समय से लिव-इन में रह रहे हैं। गैब्रिएला ने इस साल जुलाई में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था। गैब्रिएला और अर्जुन का यह पहला बच्चा है। बता दें अर्जुन ने साल 1998 में पूर्व मिस इंडिया और मॉडल जेसिका मेहर से शादी की थी। दोनों की दो बेटियां हैं। पिछले साल ही शादी के 20 साल बाद दोनों ने तलाक लिया था।
शादी के नाै साल बाद माता-पिता बने जय भानुशाली और माही विज
इस साल अगस्त में मशहूर टीवी कपल जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही शादी के नाै साल बाद माता-पिता बने थे। बेटी के आने से दोनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। जय ने अपनी और बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरा भविष्य अभी-अभी आया है।' बता दें कि जय और माही की शादी 2010 में हुई थी। वे अपने नौकर के दो बच्चे भी गोद ले चुके हैं।
दूसरी बार पिता बने KGF के सुपरस्टार यश
पॉपुलर फिल्मों में से एक KGF के सुपरस्टार यश के घर इस साल अक्टूबर में एक और नन्हे मेहमान ने दस्तक दी है। यश की पत्नी राधिका पंडित ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। दोनों को पहले से एक बेटी है। कन्नड़ फिल्मों के स्टार यश ने 2016 में कन्नड़ फिल्मों की ही अभिनेत्री राधिका से शादी की थी। यश कन्नड़ फिल्मों के बड़े स्टार हैं और इंडस्ट्री में यश-राधिका को पॉवर कपल के रूप में जाना जाता है।
इस खबर को शेयर करें