अभिनय जगत में नहीं चल सका इन लोकप्रिय गायकों का सिक्का, फ्लॉप हो गईं फिल्में
क्या है खबर?
बॉलीवुड के कई सितारे न सिर्फ अभिनय अच्छा करते हैं, बल्कि गाना गाने में भी माहिर हैं, वहीं कुछ ऐसे कलाकार भी हैं, जो पेशे से गायक हैं, लेकिन अभिनय के शौकीन भी हैं। वो बात अलग है कि अभिनय की दुनिया में उनकी दाल गल नहीं पाई है।
आज हम आपको ऐसे ही गायकों से मिलवा रहे हैं, जिन्होंने कुछ अलग करने की चाह में अभिनय जगत का रुख किया तो, लेकिन लोगों ने उन्हें नकार दिया।
#1
सोनू निगम
मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड में एक बाल अभिनेता के रूप में की, लेकिन आगे चलकर उन्होंने संगीत में करियर बनाने की ठानी।
एक सफल गायक बनने के बाद उन्होंने एक बार फिर अभिनय की दुनिया में कदम रखा, लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं।
सोनू ने 'जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी', 'काश आप हमारे होते' और 'लव इन नेपाल' जैसी फिल्मोंं में बतौर अभिनेता काम किया है।
#2
मीका सिंह
गायकी की दुनिया के बड़े नाम मीका सिंह भी अभिनय में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।
2010 में वह पंजाबी फिल्म 'मिट्टी' में नजर आए थे। इसके बाद उन्हे बॉलीवुड फिल्म 'लूट' में भी देखा गया। हालांकि,दोनों ही फिल्मों से वे दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में नाकाम रहे।
फिल्म 'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' में भी मीका अपने अभिनय से दर्शकों का दिल नहीं जीत पाए। अब उन्हें फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में देखा जाएगा।
#3
हिमेश रेशमिया
गायकी की दुनिया में हिमेश रेशमिया भी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह न सिर्फ एक बेहतरीन गायक, बल्कि एक लोकप्रिय संगीतकार भी हैं।
उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं। हिमेश उन गायकों की सूची में शुमार हैं, जिनका लगभग हर गाना हिट होता है।
उन्होंने 'कर्ज', 'कजरारे' और 'तेरा सुरूर' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही हैं।
#4
लकी अली
लकी अली का नाम भी उन्हीं गायकों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी गायकी से दुनियाभर के लोगों को अपना दीवाना बनाया, लेकिन अभिनय की परीक्षा में वह फेल हो गए।
लकी 'छोटे नवाब', 'ये है जिंदगी', 'हमारे तुम्हारे', 'सुर' और 'कसक' जैसी कई फिल्मों में बतौर अभिनेता दिख चुके हैं। हालांकि, इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई।
आखिरी बार लकी 2021 में आई इरफान खान अभिनीत फिल्म 'मर्डर एट तीसरी मंजिल 302' में दिखे थे।
जानकारी
अभिजीत सावंत
रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' से अभिजीत सावंत को खूब शोहरत मिली। वह इस शो के पहले सीजन के विजेता थे। उन्होंने कई अच्छे गाने गाए हैं, लेकिन अभिनय में वह भी फ्लॉप रहे। अभिजीत की फिल्म 'लॉटरी' बॉक्स ऑफिस पर पानी भी न मांग सकी।