'मडगांव एक्सप्रेस' को लेकर उत्सुक हैं कुणाल खेमू, पहली बार संभाल रहे निर्देशन की कमान
बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू इन दिनों वेब सीरीज 'पॉप कौन' को लेकर सुर्खियों में हैं। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी यह सीरीज हाल ही में डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। अब अभिनेता जल्द ही अपनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' से बतौर निर्देशक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं। पिछले महीने फिल्म की शूटिंग भी खत्म हो चुकी है और अब कुणाल ने अपना अनुभव साझा किया है।
2014 में लिखी थी पटकथा
PTI के साथ बातचीत के दौरान कुणाल ने बताया कि उन्होंने 2014-15 में 'मडगांव एक्सप्रेस' की पटकथा लिखी थी। उन्होंने कहा, "एक अभिनेता के रूप में कई बार होता है जब आपके पास काम नहीं होता है, उस समय या तो आप घूम सकते हैं या सोचते हैं कि क्या करना है। मैंने नई चीजें अपने बारे में जानी जैसे गिटार, बाइकिंग आदि, जो मुझे पसंद हैं।" अभिनेता ने बताया कि उन्होंने 'गो गोवा गॉन' के दौरान लिखना शुरू किया।
फरहान और सिधवानी कर रहे फिल्म का निर्माण
कुणाल ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैंने उस अनुभव और विचार का इस्तेमाल किया, जो मेरे पास था। मैंने उन्हें विकसित करना शुरू कर दिया। उस दौरान मैं जिससे गुजर रहा था, उसका सामना करने का यह मेरा तरीका था, जो बहुत बढ़िया रहा।" कुणाल ने बताया कि उन्हें खुशी है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट के फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को उनकी पटकथा अच्छी लगी और उन्होंने फिल्म का निर्माण करने का फैसला किया।
ये सितारे हैं फिल्म में शामिल
कुणाल ने आगे कहा, "इतने वर्षों में बहुत से लोग हैं, जिन्होंने इसे दिलचस्प पाया है। मैं इसका निर्देशन करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं। मैं खुश हूं कि मैंने ये कदम उठाया क्योंकि मैंने अभी तक के काम का आनंद लिया है। बता दें कि 'मडगांव एक्सप्रेस' में दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही, उपेंद्र लिमये और छाया कदम शामिल हैं। यह फिल्म साल के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
यहां देखें 'पॉप कौन'
सामजी के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'पॉप कौन' OTT प्लेटफॉर्म पर 17 मार्च को रिलीज हो चुकी है। इसमें कुणाल के अलावा राजपाल यादव, सतीश कौशिक, जॉनी लीवर, सौरभ शुक्ला, चंकी पांडे, जेमी लीवर और नूपुर सैनन मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि यह दिवंगत अभिनेता कौशिक का आखिरी वेब शो है। 9 मार्च को दिल्ली में होली पार्टी के बाद अभिनेता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
कुणाल ने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी। 2005 में कुणाल 'कलयुग' में मुख्य कलाकार के तौर पर नजर आए। अभिनेता 'गो गोवा गॉन', 'गोलमाल' फ्रेंचाइजी, 'लूटकेस' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब वह बतौर निर्देशक शुरुआत कर रहे हैं।