12 दिनों बाद ही टूटने की कगार पर पहुंची पूनम पांडे की शादी, गिरफ्तार हुए पति
मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे अक्सर अपनी बोल्डनेस के कारण चर्चा में रहती हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह बॉयफ्रेंड सैम बॉम्ब के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते 10 सितंबर को ही इन दिनों ने गुपचुप शादी कर सभी को हैरान कर दिया था। इसी बीच शाम खबर आई है कि सैम को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर पत्नी पूनम पांडे के साथ मारपीट, उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप है।
हनीमून पर ही सैम को किया गया गिरफ्तार
दरअसल, सैम और पूनम इन दिनों गोवा में हनीमून मनाने के लिए पहुंचे थे। सोमवार की देर शाम पूनम ने गोवा के कानाकोना पुलिस स्टेशन में पति सैम बॉम्बे के खिलाफ मारपीट और धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने सैम को गिरफ्तार कर लिया। कानाकोना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर तुकाराम चव्हाण ने बताया कि पूनम ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि सैम ने उम्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
आज अदालत में पेश होंगे सैम
रिपोर्ट्स के अनुसार इंस्पेक्टर का कहना है कि पूनम के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें लगी हैं। अब 29 वर्षीय अभिनेत्री की शिकायत पर सैम पर IPC की धारा 354 ए, 323, 324 और 506 (2) के तहत गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कुछ धाराओं में जमानत भी नहीं है।आज सैम को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाने वाला है। शादी के सिर्फ 12 दिनों बाद पूनम का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है।
जानिए कौन है सैम बॉम्बे
गौरतलब है कि दुबई के रहने वाले 36 वर्षीय सैम, पूनम से पहले मॉडल एले अहमद से भी शादी कर चुके हैं। इन दोनों के दो बच्चे बेटा ट्रॉय बॉम्बे और बेटी टिया बॉम्बे भी हैं। पेशे से वह एड फिल्मों के निर्माता है। वह अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडीज, तमन्ना भाटिया, विराट कोहली और अल्लू अर्जुन जैसी हस्तियों के साथ भी काम कर चुके हैं। उन्होंने कई विज्ञापनों का निर्देशन भी किया है।
इंस्टाग्राम पर दी थी शादी की जानकारी
बता दें कि सैम और पूनम लंबे समय से डेट कर रहे थे। दोनों इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के साथ कई तस्वीरें भी पोस्ट करते रहते थे। इन दोनों अपनी तस्वीरों के जरिए है फैंस को अपनी शादी की खबर भी दी थी।