पूजा हेगड़े का 3 बड़ी फिल्मों से कटा पत्ता, एक के लिए मांगी थी मोटी रकम
अभिनेत्री पूजा हेगड़े को पिछली बार फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था और उनकी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई। हीरो सलमान खान थे ताे जाहिर है रिलीज से पहले इसे लेकर बड़ी-बड़ी बातें हो रही थीं, लेकिन रिलीज के बाद ऐसा लगा कि फरहाद सामजी की 'बच्चन पांडे' तक इससे बेहतर थी। बहरहाल, चर्चा है कि फ्लॉप फिल्मों के कारण अब 3 बड़ी फिल्में पूजा के हाथ से निकल गई हैं।
'उस्ताद भगत सिंह'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा, पवन कल्याण की फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' में दिखने वाली थीं। इस फिल्म को निर्देशक हरीश शंकर बना रहे हैं। पूजा इसे लेकर बेहद उत्साहित थीं, लेकिन वह अब इसका हिस्सा नहीं हैं। खबर है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये मांगे थे, जिसके लिए निर्माता तैयार नहीं थे। इसके बाद फिल्म की दूसरी लीड हीरोइन श्रीलीला को उनकी जगह रख लिया गया, जिन्हें निर्माताओं ने 2 करोड़ रुपये दिए हैं।
'गुंटूर कारम'
पूजा सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम; में भी नजर आने वाली थीं, लेकिन अब उनकी जगह निर्माताओं ने श्रीलीला और समयुक्ता मेनन को फिल्म में ले लिया है। श्रीलीला इसमें मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाएंगी, वहीं समयुक्ता सेकेंड लीड रोल में होंगी। पूजा के फिल्म छोड़ने के कई कारण सामने आए हैं, वहीं अंदरखाने यह भी चर्चा है कि पूजा को फिल्म से बाहर किया गया है। अब सच क्या है, वो ताे आने वाला वक्त ही बताएगा।
'जन गण मन'
पूजा अभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'जन गण मन' में भी काम करने वाली थीं, लेकिन अफसोस देवरकोंडा की पिछली फिल्म 'लाइगर' का बॉक्स ऑफिस पर हाल देख 'जन गण मन' का काम रोक दिया गया है। लिहाजा पूजा इस फिल्म से भी हाथ धो बैठी हैं। पूजा अगली बार किस अभिनेता के साथ दिखेंगी और उन्हें फिल्मों से निकाले जाने का असली कारण क्या है, फिलहाल सोशल मीडिया पर लोग इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं।
पूजा को 1 हिट की दरकार
पूजा को फिलहाल एक सफल फिल्म की दरकार है। सलमान खान अभिनीत उनकी पिछली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' भी उनके डूबते करियर को नहीं बचा पाई। 225 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 182 करोड़ रुपये कमाए। 'सर्कस' का तो बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ था। 'आचार्य' और 'बीस्ट' भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गईं, वहीं प्रभास के साथ आई पूजा की फिल्म 'राधे श्याम' भी बुरी तरह फ्लॉप हुई।